www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

पीहू निर्मलकर बनी मिस ट्रांस्क्वीन छत्तीसगढ़- 2023

laxmi narayan hospital 2025 ad
Pihu wins Miss Transqueen of Chhattisgarh.
Positive India:Raipur: 15 मार्च 2023 की शाम नयी उड़ान फाउंडेशन के द्वारा एक छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान बिज़नस अवार्ड आइकॉन ऑफ़ छत्तीसगढ़ – 2023 का आयोजन होटल सेलिब्रेशन में किया गया। जहा फैशन शो एवं नेशनल ब्राइडल कम्पटीशन, सेमिनार एवं ट्रांसजेंडर ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अदाकारा जोया अफरोज एवं अदाकारा आयशा जुल्का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, इस कार्याक्रम का शुभारंभ रायपुर महापौर माननीय अजाज़ ढेबर द्वारा किया गया, सभी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जहा ट्रांसजेंडर ब्यूटी कांटेस्ट में पिहू निर्मलकर- रायपुर ने प्रथम स्थान पर रहते हुए मिस ट्रांस्क्वीन छत्तीसगढ़-2023 का खिताब जीत लिया ।
माही कोहिनूर- दुर्ग दुसरे स्थान पर रही, तथा सिमरन नागे-रायपुर तीसरे पायदान पर रही। ट्रांसजेंडर समुदाय के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गयी एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के विजेताओ के द्वारा उड़ान फाउंडेशन के चेयरपर्सन उषा जी एवं पूरी टीम का धन्यवाद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.