www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

फिजियोथेरेपी कोर्स में प्रवेश के लिए 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया :रायपुर 1 दिसंबर 2020

Gatiman Ad Inside News Ad

राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथैरपी महाविद्यालय में संचालित पाठयम बी.पी.टी. के कुल 110 सीटों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 03 दिसंबर तक कर सकते है
इस पाठयक्रम मे प्रवेश हेतु नीट में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी पात्र है तथा इस हेतु कोई न्यूनतम अहर्ताकारी अंक की बाध्यता नहीं है। इसमें प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन संचालनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाईट सीजीडीएमई.सीओ.इन पर कर सकते है।
विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा Â(फिजियोथैरेपीÂ) स्नातक प्र।वेश नियम 2018 का अध्ययन किया जाना है। विशेषकर आरक्षण काउंसिलिंग प्रक्रिया इत्यादि। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही महाविद्यालय का चयन करना होगा क्योंकि महाविद्यालय चयन हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। अगर विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद चेक सेव एंड फिनिस भी कर चुके हंै। इस प्रक्रिया के बाद विद्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो परिवर्तन हेतु एडीट शुल्क रू. 1000- पुनः ऑनलाइन भुगतान कर अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे।
विद्यार्थियों को दिये गये तय समय सीमा पर ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है जिससे कि कोई भी त्रुटि जैसे अपूर्ण आवेदन पंजीयन फीस का गेटवे से जमा ना होना इत्यादि होने पर आप अपात्र हो जाना है। यह समस्या ना हो आवेदन शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि से कम से कम 36 घंटे पूर्व कर लिया जाना चाहिए चूॅकि बैंक गेटवे इत्यादि संबंधित जटिलताओं से कई बार ऑनलाइन किये गये भुगतान का क्लीयरेंस 24 घंटे से लेता है।अन्यथा समय-सीमा में आवेदन करने हेतु दो बार आवेदन शुल्क जमा करना पड़ता है, यद्यपि अतिरिई¤ पंजीयन शुल्क य

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.