अशोक गहलोत के खतरनाक चुंगल से राजस्थान की जनता ने राजस्थान को बाहर निकाल लिया!!
-विशाल झा की कलम से-
Positive India:Vishal Jha:
राजस्थान की लड़ाई राजस्थान की जनता ने अपने बूते पर लड़ी। जब पूरी बीजेपी रणनीति मध्य प्रदेश को समर्पित हो चुकी थी, तब भी राजस्थान की जनता निराश नहीं हुई।
अशोक गहलोत को मंझा हुआ नेता माना जाता है। बिल्कुल शरद पवार की तरह। एक ऐसे नेता जिसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के टक्कर का सचिन पायलट भी तोड़ ना पाया। न हीं झुका पाया। यह गहलोत की राजनीतिक महारत का कमाल है।
एक ऐसा मुख्यमंत्री जो विधानसभा में बजट भी पिछले साल का 15 मिनट तक पढ़ता रह जाता है। लेकिन उसके आत्मविश्वास में कभी कमी नहीं आती है। हिंदुओं के प्रति पाकिस्तान सा व्यवहार करने वाली राजस्थान सरकार, कन्हैया लाल के खून के छींटे से बिल्कुल बेफिक्र थी।
ऐसे खतरनाक चुंगल से राजस्थान की जनता ने राजस्थान को बाहर निकाल लिया। यह मेरे लिए बहुत जेस्चर का विषय हो गया। राजस्थान की जनता को उत्कृष्ट कार्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। शुभ नमन।
साभार-विशाल झा(ये लेखक के अपने विचार हैं)