पॉजिटिव इंडिया:रायपुर 26 मार्च 2021
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए वर्तमान में जो कोरोना वैक्सीन लगाने के पात्र व्यक्ति हैं उन्हे अवश्य टीका लगवा लेना चाहिए । विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट टीम लीडर प्रणीत फटाले ने बताया कि अभी जो वैक्सीन लगाई जा रही है, उसकी प्रभावी दर अच्छी है और इससे होने वाले विपरीत प्रभाव भी नगण्य हैं। इसलिए सभी को जिन्हे पात्रता है तुरंत टीका लगाना चाहिए। उन्होने कहा कि युवाओं को यह बात ध्यान रखना होगी कि भले ही वे स्वयं संक्रमण से ज्यादा प्रभावित न हों लेकिन वे अपने घर के बुजुर्गाें को संक्रमित कर सकते हैं। चंूकि बुजुर्गों में मृत्यु दर अधिक है इसलिए इन पर अधिक ध्यान देना होगा और तुरंत टीका लगवाना चाहिए। उन्होने कहा कि वैैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार करना, मास्क लगाना , सुरक्षित दूरी रखना ,हाथों की सफाई अनिवार्य है। वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमण हो सकता है लेकिन यह उतना अधिक घातक नहीं होगा ऐसा विशेषज्ञों का कहना है।