सांसद सुनील सोनी ने सदन में जैन तीर्थ सम्मेद शिखर का मुद्दा उठाया
रायपुर जैन समाज ने किया सासंद सुनील सोनी को दिया साधुवाद
Positive India:Raipur:
जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित अध्यादेश पर रोक लगाने सांसद सुनील सोनी ने राज्य सभा मे उठाया मुद्दा रायपुर जैन समाज ने किया सासंद को साधुवाद
विदित हो की दिनांक 2 अगस्त 2019 को तत्कालीन झारखंड सरकार की अनुसंशा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा झारखंड में गिरिडिह जिले के मधुबन में स्तिथ सर्वोच्च जैन शास्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी ‘पारसनाथ पर्वतराज’ को वन्य जीव अभ्यारण्य का एक भाग घोषित कर इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत पर्यावरण पर्यटन व अन्य गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति देने वाली अधिसूचना क्र. 2795 (ई) बिना जैन समाज से आपत्ति या सुझाव लिए जारी की थी!
श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड के अध्यक्ष संजय नायक जैन ने बताया की 20 जैन तीर्थंकरों और अनंत संतो की मोक्ष स्थली होने के कारण श्री सम्मेद शिखर जी का कण-कण प्रति एक जैन के लिए पूजनीय वंदनीय है! वर्तमान मे झारखण्ड सरकार द्वारा इस पूज्य स्थल को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है इसका पुरजोर विरोध भारत देश के जैन समाज कर रही है इसी कड़ी मे राज्य सभा सदन मे आज छत्तीसगढ़ के सांसद मा. सुनील सोनी ने अपने वक्तव्य मे जैन धर्म सें जुड़े इस मुद्दे के बारे मे झारखण्ड सरकार को श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटन स्थान घोषित नहीं किये जाने की मांग की ओर इस अध्यादेश पर रोक लगाकर वापस लेने के लिए कहाँ सांसद सुनील सोनी जी के इस वक्तव्य पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड एवं सकल जैन समाज छ.ग.ने बहुत बहुत साधुवाद किया है