www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सूरज के रहस्य से पर्दा उठाने वाले आंकड़े भेजे हैं पार्कर सोलर प्रोब ने

सूरज का वातावरण उसकी सतह की अपेक्षा सैकड़ों गुणा ज्यादा गर्म होता है।

Ad 1

Positive India:वाशिंगटन,पांच दिसंबर(भाषा): पीटीआई भाषा में छपी न्यूज़ के मुताबिक सूरज के सबसे नजदीक पहुंचने वाले नासा के अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब ने ऐसे आंकड़ें भेजे हैं जिनसे सौर पवन एवं अंतरिक्ष के मौसम के बारे में ढेर सारे आंकड़े मिलते हैं।

Gatiman Ad Inside News Ad

ये आंकड़े ‘नेचर’ जर्नल में प्रकाशित हुए हैं और यह सूरज को लेकर लंबे समय से बने कई रहस्यों से पर्दा उठा सकते हैं। इस अंतरिक्ष यान ने यह जानकारी जुटाई है कि क्यों सूरज का वातावरण उसकी सतह की अपेक्षा सैकड़ों गुणा ज्यादा गर्म होता है।

Naryana Health Ad

यह अंतरिक्ष यान अगस्त 2018 में रवाना किया गया था और यह सूरज के वातावरण में पहले नहीं तलाशे गए हिस्सों के नियोजित 24 चक्करों में से तीन पूरा कर चुका है।

इस तरह की खोजों से उन पदार्थों और कणों के बारे में नई जानकारी मिलती है जो सूरज से बाहर निकलते हैं। यह खोज सूरज के बारे में भौतिकी के कई तरह के सवालों का जवाब देता है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार खोज यह समझने में मदद करता है कि तारे कैसे बनते हैं और कैसे विकसित होते हैं।
साभार:भाषा

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.