www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

परिवहन मंत्री अकबर ने नवा रायपुर में एकल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय का किया शुभारंभ

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया : रायपुर, 07 जुलाई 2020

वन तथा परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज नवा रायपुर अटलनगर स्थित सेक्टर-27 के गोल भवन में एकल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे अब वाहन मालिकों को परमिट आदि कार्यों के लिए बहुत आसानी होगी और इससे संबंधित सभी कार्य एक ही कार्यालय में सुगमता से हो सकेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि इस कार्यालय में अब राज्य के सभी संभागों के वाहन मालिकों के वाहन परमिट से संबंधित आवेदनों की सुनवाई होगी और इनके निराकरण में गति भी आएगी। साथ ही यहां कार्यालय में पुराने परमिट के नवीनीकरण का कार्य भी किया जाएगा। इसके पहले वाहन मालिकों को काउंटर साइन के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता था और कार्य में विलंब भी होता था। ये सभी कार्य अब आसानी से होंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव श्री टी.आर. पैकरा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.