

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभ्यारण्य में बुधवार को तीन साल की एक बाघिन मृत मिली है। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने दी है।
अधिकारी ने बताया कि पी-213 (63) नाम की इस बाघिन को अमनगंज बफर क्षेत्र में वन कर्मियों ने दोपहर एक बजे मृत अवस्था में पाया। उन्होंने बताया कि बाधिन तीन साल की थी।उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और किसी भी अवैध गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि इसकी प्राकृतिक मौत हुई है।
अधिकारी ने कहा कि बाघिन का पोस्टमॉर्टम करने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकारण की गाइडलाइन के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। साभार पीटीआई