www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मोदी से पहले का पाकिस्तान

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:
भारत में आतंकी घटनाओं के बाद . भारत की शाब्दिक प्रतिक्रिया पर भी पाकिस्तान भारत को परमाणु हमले की धमकी देता था …
भारत में पाकिस्तान द्वारा आतंकी घटनाओं के अंजाम के बाद कांग्रेस सरकार के प्रधानमन्त्री पाकिस्तान को शिकायती डोजियर भेजा करते थे .एक बार नही अनेक बार ..
आतंकी घटना के कुछ दिन बाद जैसे ही भारत की आम जनता उस घटना को क्रिकेट , फ़िल्मी दुनिया के मनोरंजन के जरिये भूल जाती , उसके बाद कांग्रेस सरकार पाकिस्तान से सम्बन्ध सुधारने के लिए ” बैक डोर डिप्लोमेसी ” शुरू कर दिया करती थी …..

अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत याचक की भूमिका में था …
तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत के फ़िल्मी जगत को पाकिस्तान विरोधी फिल्मे बनाने से परहेज रखने का अघोषित आदेश दे रक्खा था …
दुनिया के तमाम इस्लामी देश पाकिस्तान के हरामीपन के बावजूद भारत को दबाव में रक्खा करते थे ….
सीमाओं पर पाकिस्तान आक्रामक और भारत रक्षात्मक अवस्था में हुआ करता था ….
अफगानिस्तान से ब्यापार के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार, पाकिस्तान को दामाद जैसा ट्रीटमेंट दिया करती थी ….

तमाम कांग्रेसी और शेखुलर बामपंथी नेता और पत्रकार पाकिस्तान में बिस्तर और दावतो के मजे उड़ाया करते थे …..
मिलिट्री मामलो के साज सामान और टेक्नोलाजी में पाकिस्तान भारत से कई मामलो में काफी आधुनिक और आगे हुआ करता था …
हिन्दुस्तान भर में अक्सर पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकी घटनाओ में भारत लहू लुहान हुआ करता था ….. तत्कालीन कांग्रेस सरकार पाकिस्तान के आगे भीगी बिल्ली बनी रहा करती थी …लेकिन

मोदी के भारत की सत्ता में आने के बाद से ही पाकिस्तान की हालत उस नगरवधू जैसी हो गई है जिसका पूरा कोठा लुट चुका है …. !!!
साभार: सुजीत तिवारी-एफबी(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.