Positive India: रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने आज शहर को वन रायपुर स्मार्ट कार्ड, स्मार्ट पार्किंग सहित नगर पालिक निगम रायपुर व स्मार्ट सिटी लिमि. के लगभग 3.50 करोड़ रु. की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्मार्ट सिटी के रुप में बड़ी तेजी से विकसित हो रहे रायपुर शहर के विकास में अपनी सहभागिता देने के लिए आम नागरिकों की खुलकर प्रशंसा की। कार्यक्रम में सांसद रमेश बैस , श्रीचंद सुंदरानी, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विष्वकर्मा, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सूर्यकान्त राठौर, पार्षद मीनल चौबे सहित गणमान्य नागरिक शामिल थे। कार्यक्रम में नगरीय प्रषासन के विशेष सचिव निरंजन दास, कलेक्टर एन. बासवराजू भी विशेष रुप उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित भव्य व गरिमामय कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने आगे कहा कि रायपुर अपने अभिनव योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर सुविधाओं के विस्तार के संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा हैं। आज से शुरु हो रही “वन रायपुर कार्ड“ योजना शहर के हर नागरिक को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने संपूर्ण भारत वर्ष में अपने तरह की अभिनव पहल है। एक्सिस बैंक के सहयोग से शुरु हो रही इस योजना को मात्र 4 माह की अल्पावधि में पूर्ण किया गया है। यह प्रोजेक्ट पी.पी.पी. मोड पर होने के कारण बिना किसी अतिरिक्त व्यय के राजस्व आय का स्त्रोत भी बनेगा। कार्यक्रम में एक्सिस बैंक के कार्यकारी वाइस प्रसिडेंट देबचरण मिश्रा ने विस्तार से कार्ड की विषेषताएं बताते हुए कहा कि यह कार्ड अपने डिजाइन से रायपुर के सभी नागरिकों को एक विशेष पहचान भी देगा। जवाहर बाजार के व्यवसायियों को व्यावसायिक परिसर में व्यस्थापन हेतु नगर पालिक निगम द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। व्यवसायियों ने इस योजना को स्वीकृति प्रदान कर व्यापारिक संगठनों की अपेक्षाओं व उनके सुझावों के अनुरुप तात्कालिक निर्णय लेने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री व मंचस्थ अतिथियों को सम्मानित किया। आज 67 हितग्राहियों को त्वरित स्वीकृति पत्रक प्रदान किया गया है। इन योजनाओं के लोकार्पण के अलावा नगर पालिक निगम मुख्यालय के समीप 1 करोड़ रु. की लागत से नवनिर्मित भवन में कैंटीन, बैंक, शिशु सदन, स्टेशनरी शॉप का शुभारंभ भी माननीय अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के वाहनों के प्रचालन को ध्वज दिखाकर लोकार्पित किया गया है।
इस अवसर पर सांसद रमेश बैस ने कहा कि समाज के सभी वर्गों जैसे शिक्षित व निरक्षर, विद्यार्थियों, कामगारों, स्व नियोजन आदि से जुड़े हर व्यक्ति के लिए समान रूप से अति उपयोगी होगा। उन्होंने सभी नागरिकों के सहयोग से तेजी से विकास की दिषा में आगे बढ़ रहे रायपुर शहर के लिए नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कमिश्नर रजत बंसल ने बताया कि इस कार्ड को बनाते समय दृष्टि बाधित नागरिक सरलता पूर्वक इस कार्ड का उपयोग कर सकें, इसका भी विषेष ध्यान रखा गया है। समाज का वह वर्ग जो निश्चित आय ना होने या निम्न गरीबी रेखा स्तर में होने की वजह से क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जैसी सुविधा से वंचित हैं, ऐसे वर्ग को भी “वन रायपुर स्मार्ट कार्ड” सरलता से उपलब्ध होगा। वन रायपुर स्मार्ट कार्ड से कोई भी व्यक्ति नगर पालिक निगम के हर तरह के टैक्स, रिटेल पेमेंट, बस टिकट, पार्किंग टिकट, ऑनलाइन भुगतान आदि सरलता पूर्वक कर सकते हैं। एक्सिस बैंक ने हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में एक वेब पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन भी विकसित किया हैं, जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक रायपुर शहर के बारे में विशेष जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
आज रायपुर में पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित व सुविधाजनक बनाने पी.पी.पी. मोड पर स्मार्ट पार्किंग योजना भी प्रारंभ कर रहे हैं। इस आई.टी. बेस अति आधुनिक सुविधा युक्त पार्किंग प्रणाली का संचालन बेंगलूरु की बिल्डिंग कंट्रोल सॉल्यूशन कंपनी करेगी। इस पार्किंग में आप मोबाइल ऐप्प पर घर बैठे शहर में चिन्हांकित स्मार्ट पार्किंग लोकेशन में पार्क की गई गाड़ियों की स्थिति जान सकेंगे। घर बैठे अपने वाहन पार्किंग हेतु अग्रिम बुकिंग कर सकेंगे और पार्किंग टाइम पूरा होने की जानकारी आपकों अपने मोबाइल पर प्राप्त होगी, साथ ही पार्किंग का समय एप्प के माध्यम से बढा़ने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह कार्य पी.पी.पी. मोड पर होने से नगर निगम को इस व्यवस्था पर भी कोई व्यय नहीं करना होगा, बल्कि स्मार्ट पार्किंग से होने वाली आमदनी का 45 प्रतिशत राशि कार्य एजेंसी नगर निगम के साथ शेयर भी करेगी। स्मार्ट पार्किंग की शुरुआत जय स्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से हो रही है, रायपुर शहर के चिन्हांकित 21 स्थलों पर यह सेवा शीघ्र ही उपलब्ध होगी। मोबाइल एप्प से जुड़े इस पार्किंग सिस्टम में निर्धारित शुल्क का भुगतान भी वन रायपुर कार्ड के द्वारा संभव होगा।
स्मार्ट सिटी रायपुर में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा रही जनाग्रह सेंटर फॉर सिटीजनशिप डेमोक्रेसी संस्था के साथ मिलकर निदान रायपुर कार्यक्रम आज से शुरु किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिक अपने सुझाव सीधे नगर निगम को घर बैठे पहुंचा सकेंगे। यह कार्यक्रम तकनीकी कौशल संबंधी सुझाव के साथ-साथ निगम के राजस्व व तकनीकी कौशल को बढ़ाने में अपना योगदान देगा। इस तरह यह कार्यक्रम शहर विकास में सीधे जन भागीदारी को बढ़ावा देगा और आम नागरिक अपने शहर के विकास की रुपरेखा स्वयं निर्धारित कर सकेंगे।
नगर पालिक निगम रायपुर अपने शहरी परिसंपित्तियों के बेहतर प्रबंधन के लिए जी.आई.एस. आधारित प्रणाली द्वारा नागरिक सुविधाओं के विस्तार में एकरुपता लाने एक सरलीकृत व्यवस्था प्रारंभ कर रहा है। इसके जरिए संपित्ति कर सर्वेक्षण, डाटा संकलन, आबादी क्षेत्र में समय बद्ध परिवर्तनों की जानकारी, नये निर्माण, रिक्त भवनों व भू-खण्डों व सड़कों आदि पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी व मास्टर प्लान आधारित नगर विकास की व्यापक समीक्षा सरल होगी। इसके अंतर्गत नगर निगम की राजस्व टीम को स्मार्ट फोन व पॉस मशीीन भी प्रदान किया जा रहा है। इसके माध्यम से सभी 70 वार्ड के नागरिक नगद, क्रेडिट व डेबिट कार्ड या चेक के माध्यम से संपित्ति कर, जल कर समेकित कर आदि का भुगतान घर बैठे ही आसानी से कर सकेंगे। निगम अधिकारी कर्मचारियों को इसके लिए पी.ओ.एस. मशीन व स्मार्ट फोन भी वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान करने वाले एन.जी.ओ. बंच ऑॅफ फूल्स, समर्थ चेरिटेबल, कुछ फर्ज हमारा भी, लायंस क्लब, समाज सेवी श्रीमती शुुभांगी आप्टे, आर.जे. अनिमेश, मोर रायपुर क्लब – दुर्गा कॉलेज, गुरुकुल कॉलेज, शासकीय नर्सिंग कॉलेज, छ.ग. नर्सिंग कॉलेज के सदस्यों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर आयुक्त सौम्या चौरसिया, आशीष टिकरिहा, अविनाश भोई सहित निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद थे।