www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

किरन्दुल शहर में दिनदहाड़े शराबीयो ने की एक व्यक्ति की हत्या

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Kirandul:Shahnawaj Khan;4 February 2021:
नगर में स्थित फुटबॉल ग्राउंड के समीप एक कबाड़ी वाले व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात से आसपास अफरा-तफरी मच गई, साथ ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कबाड़ी का धंधा करता था। जानकारी के मुताबिक ग्राउंड के समीप अवैध कोचियो से शराब लेकर अपने दोस्तों के साथ शराब सेवन कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। तीन दोस्तों ने मिलकर कबाड़ी को बेरहमी से सिर पर वार कर के मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का मर्ग कायम कर पीएम के लिए भिजवाया गया। थाना प्रभारी डीके बैरवा ने बताया कि अभी 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बता दें शराब पीकर आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हुई, लेकिन बात जब शराब की आ रही है तो क्यों?जिला प्रशासन इस अवैध शराब को लेकर और अवैध कोचियो को लेकर आखिर क्यों शांत रहती है? आखिर नगर में जगह-जगह क्यों कोचिंयो द्वारा शराब बेचा जा रहा है?

आज इस शराब के वजह से, शराब के नशे से चार दोस्तों के बीच आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई.
पूरे जिला में जगह-जगह खुशियों के द्वारा अवैध अंग्रेजी एवं देसी शराब बेचा जाता है जिससे कई घर उजड़ चुके हैं बस्तर कभी भोले भाले आदिवासियों के नाम से जाना जाता था आज निशा नशेड़ी ओं के नाम से जाना जाता है इतना ज्यादा शराब आखिर सरकार बस्तर में क्यों भेजती है क्या बस्तर के आदिवासियों को नशे का आदि बनाना चाहती है सरकार या आदिवासियों को नशे में बर्बाद करना चाहती है सरकार बहुत से आदिवासी कई नक्सलियों के बंदूकों से तो कई आदिवासी घर नशे की लत से बर्बाद होता नजर आ रहा है यह एक सच्चाई है कि बस्तर के आदिवासी अब नशे को अपनाते हुए नजर आ रहे हैं

आज लव नगरी किरन्दुल में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या भी नशे में धुत होकर अपने दोस्तों द्वारा किया गया लेकिन प्रशासन इस हत्या करने वालों के साथ जो नगर में अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं उन पर भी कार्रवाई करती है या नहीं?
अभी मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया है आगे की जानकारी पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई के बाद पता चलेगी
-संवाददाता शाहनवाज खान की रिपोर्ट-

Leave A Reply

Your email address will not be published.