गलवान की तरह ही तवांग मे भीे एक बार फिर पिट गई…हिंद के जवानो से चीन की पेड आर्मी…!!
-अजीत सिंह की कलम से-
Positive India:Ajit Singh:
गलवान की तरह ही तवांग(Twang) मे भीे एक बार फिर पिट गई…हिंद के जवानो से चीन की पेड आर्मी…!!
लेकिन अब इस मामले पर आपको समझना चाहिये कि लगातार चुनावी हार की खीज मिटाने के लिए किस हद तक गिर रहे हैं हताश कांग्रेसी…ये वही कांग्रेस है जिसके नेता नेहरू ने अरूणांचल का बडा़ हिस्सा चीन के हाथों गवाने के बाद बेशर्मी से संसद मे कहा था कि वो बंजर जमीन थी,उससे कोई फायदा नही हो रहा था…ये वही कांग्रेस है,जिसके प्रथम परिवार ने चीन के साथ MOU साईन किया था और उसी चीन को लाभ पहुंचाने के लिये न केवल राफेल पर जी तोड़ दुष्प्रचार किया वरन् रात को राहुल चीन दूतावास मे कॉफी पीने तक पहुच जाते थे….यह सब आपको याद है या आदतन फिर भूल गये हैं!!!
बहरहाल सेना ही नही सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाला,दुनिया के सबसे घटिया विपक्ष ने एक बार फिर तवांग पर संसद से लेकर सड़क पर शोर मचाने के साथ……..पे रोल वर्कर की तरह बेसिरपैर के कुतर्क करके साबित कर दिया कि वो क्यों इतना गिरा हुआ है…क्यों बदनाम है!!
दरअसल सच्चाई यह है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से 1 करोड़ 35 लाख रुपए मिले थे…और आज संसद में इस पर गृह मंत्री बोलने वाले थे…पर चीनी घुसपैठ को षड्यंत्र बता कर उसकी आड़ में कांग्रेस के नेतृत्व मे विपक्ष ने छाती पीट कर,झूठे तर्क पर सियापा मचा कर संसद नहीं चलने दी…इससे चीन से मिली धनराशि वाला वो मुद्दा पीछे छूट जाय…हुआ भी वही…….कम से कम अब तो आप समझ ही गये होंगे….कांग्रेस और चीन के आंतरिक सम्बंधो को….जिसमे चोट एक को लगती है लेकिन बिलबिलाता दूसरा है…..जरा सोचिये कि यह रिश्ता क्या कहलाता है….और दोगलापन किसे कहते हैं….!!
#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh
साभार:अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार है)