www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

पर्यावरण दिवस पर जिंदल की सराहनीय मेहनत

laxmi narayan hospital 2025 ad

#JSPL employees committing themselves to #BeatAirPollution
Positive India:रायपुर। दिनांक 5 जून 2019 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड मशीनरी डिविजन के कर्मचारियों द्वारा जिंदल कैम्पस स्थित न्यू लेबर हटमेंट के पास लगभग 300 पौधों का वृक्षारोपण प्रातः 9ः30 बजे किया गया। खेल मैदान के साथ लगातार पौध रोपण से एक छोटा बगीचा भी तैयार होता जा रहा है।
इस अवसर पर कारखाने के कारखाना प्रमुख कोशल शर्मा जीएम कारपोरेट अफेयर्स उपाध्यक्ष यू पी सिंह एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सूर्योदय दुबे के अलावा वरिष्ठ अधिकारीगण अपनी टीम के साथ वृक्षारोपण के लिए उपस्थित रहे। विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का संचालन उद्यान विभाग के द्वारा किया गया जिसके लिए कार्मिक प्रमुख ने उद्यान विभाग के प्रमुख पी के साहू तथा उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

सभी उपस्थितजन पौधे लगाने और उसकी देखभाल के प्रति बड़े जागरूक और उत्साहित रहे। काॅर्पोरेट अफेयर्स उपाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से वैज्ञानिक नजरिए से बहुत ही सुन्दर रुप में वृक्षों की अहमियत व बढते तापमान के कारणों को जोड़ कर अपने विचार साझा किए।

सबका एक स्वर में यह कहना था कि अगर पेड़ नहीं तो हम हम नहीं । जेएसपीए के कर्मचारियो ने विश्व पर्यावरण दिवस की थीम #BeatAirPollution को चरितार्थ करने के लिए शपथ भी ली ताकि हमारी धरती को प्रदूषित होने से बचाया जा सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.