बेटी के गुमशुदगी की शिकायत करने वाली माँ की मानपुर पुलिस ने की बेदम पिटाई
क्या भूपेश राज में महिलाओं को टायर के पट्टे से पीटा जाएगा?
Positive India:Anispuri Goswami:
अंबागढ़ चौकी-तमाम असामाजिक गतिविधि और काले धंधा को मानपुर थाना क्षेत्र में संचालित करवाने वाली पुलिस अब महिलाओं का सम्मान करना भूल गई है। दो अलग-अलग मामलों में मानपुर पुलिस की बेरहम चेहरा सामने आया है जिसमें एसआई और प्रधान आरक्षक के द्वारा महिलाओं को बर्बरता पूर्वक टायर के पट्टे से मारपीट करने का मामला उजागर हुआ है पुलिस की मार से कराह उठी महिलाओं के शरीर में कई चोट के निशान उभर आये है । बेदम पिटाई के शिकार हुए दोनों महिलाओं का प्रारंभिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस समय चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग मामले से ताल्लुक रखने वाली दो महिलाओं के साथ मानपुर थाने में पदस्थ एस आई नोहर साहू तथा प्रधान आरक्षक राकेश ध्रुव के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने दोनों महिलाओं ने पृथक पृथक लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराया है। दो महिलाओं के साथ हुए अभद्र व टायर के पट्टे से किए गए मारपीट को लेकर मानपुर नगर वासियों ने पुलिस को खरी-खोटी सुनाते हुए थाने का आज घेराव कर दिया साथ ही नगर वासियों ने अल्टीमेटम दिया है कि सोमवार तक दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हुई तो पूरा नगर बंद कर पुलिस के खिलाफ मानपुर नगर सहित पूरा वनांचल मोर्चा खोल देगा। फिलहाल एसडीओपी हरीश पाटिल के कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर उग्र भीड़ शांत हुई है।
विशेष:
1- कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस के खिलाफ होंगे लामबंद:-
“महिलाओ के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा सोमवार तक अगर दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर नही हुई तो मंगलवार से मानपुर पुलिस के खिलाफ महिला शक्ति अपना उग्र प्रदर्शन करेगी,”
नम्रता सिंह समाजसेवी मोहला मानपुर।
2- रात को महिला को उठाकर पट्टे से पिटाई:-मानपुर के भारी ग्रामीणों के साथ थाना पहुंची तीजिया बाई मंडावी पति भोजराम मंडावी 30 वर्ष ने लिखित शिकायत दर्ज किया है कि 5 मई को वो अपने देवर के साथ हुए विवाद का रिपोर्ट दर्ज कराने गई थाने पहुंची जहां एसआई नोहर साहू ने उसे तीन हजार रुपए का डिमांड किया पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बात कह कर वापस आ गई जिससे खुन्नस निकालते हुए रात 9: बजे उसे घर से उठाकर सुबह 4: बजे तक कई बार एसआई साहू के द्वारा पट्टे से मारपीट की गई।
3- बेटी के गुम होने की शिकायत करने वाली महिला को भी पीटा:-
दूसरी पीड़ित महिला कुंतीबाई यादव पति बुधलाल यादव उम्र 50 साल ने एसडीओपी को लिखित शिकायत किया है कि उसकी बेटी के गुम होने का शिकायत मनगढ़ंत होने की बात कहते हुए शुक्रवार सुबह 10 बजे से रात 10क्ष बजे तक उसे और उसके पति को मानपुर थाने में बिठाए रखा और इसी दौरान बर्बरता पूर्वक प्रधान आरक्षक राकेश ध्रुव ने टायर के पट्टे से बेरहमी से महिला की पिटाई कर दी जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में पुलिस के मार के चलते इलाज चल रहा है।
4- “दोनों महिलाओं के साथ मारपीट होने की शिकायत मिली है वरिष्ठ अधिकारों से मामले को अवगत कराते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है,” हरीश पाटिल एसडीओपी मानपुर।
-अंबागढ़ चौकी से अनीश पुरी गोस्वामी की विशेष रिपोर्ट-