www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सदस्यों ने मब्स की आजीविका परियोजना स्थलों का किया दौरा

Ad 1

Positive India:Sarguja:पारसा: छत्तीसगढ़ स्थित सरगुजा ज़िले से स्वयं सहायता समूह की 35 महिलाओं ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा समर्थन प्राप्त समिति मब्स के विभिन्न परियोजना स्थलों का दौरा किया। उदयपुर ब्लॉक के गाँवों जैसे गुमगा, घाटबर्रा, साल्ही और पारसा में मब्स समिति के परियोजना स्थल हैं।

Gatiman Ad Inside News Ad

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के खमरिया क्षेत्र की सेक्टर इंचार्ज ने इस दौरे का नेतृत्व किया। 35 महिलाओं के इस समूह ने सैनिटरी पैड मेकिंग यूनिट, व्हाइट फिनाइल मे किंग यूनिट, स्पाइस ग्राइंडिंग यूनिट, वर्मी कम्पोस्ट मे किंग यूनिट, एवं उद्यमी रिसोर्स सेंटर का दौरा किया तथा महिलाओं की कड़ी मेहनत से प्रभावित हुए।

Naryana Health Ad

इस मीटिंग के दौरान सुश्री जूही ने अदाणी फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, समृद्धि एवं सशक्ति करण प्रशंसनीय है। अदाणी फाउंडेशन के समर्थन तथा प्रोत्साहन से ग्रामीण महिलाएँ पूर्ण रूप से सशक्त हुई हैं तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ भी मब्स से प्रेरित हुई हैं।”

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं मब्स समिति के परियोजना स्थलों से सैनिटरी पैड, व्हाइट फिनाइल तथा मसाले ख़रीदे तथा खमरिया क्षेत्र में भी ग्रामीण पैड बैंक की शुरुआत करने का फ़ैसला किया। अदाणी फाउंडेशन से श्री उमेन्द्र साहू, सुश्री निरूपा सोनी एवं श्री अनिल जैसवाल ने मब्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मब्स की ओर से मार्केटिंग एवं सेल्स प्रमुख श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने इस दौरे को सफ़ल बनाया।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.