www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

नार्वे शतरंज : कारूआना से हारकर आनंद खिताब की दौड़ से बाहर

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:स्टैवैगनर (नार्वे),
भारतीय स्टार और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद की अल्टीबॉक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में स्थान बनाने की उम्मीदें अमेरिका के फैबियानो कारूआना से आर्मगेडोन बाजी में हार के साथ ही समाप्त हो गयी। साल के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अब जबकि केवल दो दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं तब आनंद संयुक्त सातवें स्थान पर खिसक गये हैं। आनंद को क्लासिकल बाजी में कई बार मुश्किल परिस्थितियों से गुजरना पड़ा लेकिन आखिर में वह उसे बराबर करने में सफल रहे लेकिन मुकाबले का परिणाम निकालने के लिये खेले गये टाईब्रेकर (आर्मगेडोन बाजी) में वह अमेरिकी खिलाड़ी से हार गये।
आनंद के अब छह अंक हैं और अगली दोनों बाजियों में जीत से भी वह शीर्ष तीन में नहीं पहुंच पाएंगे।
इस बीच मौजूदा विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने वेस्ली सो को हराकर अपने अंकों की संख्या 11 पर पहुंचा दी है। उन्होंने दूसरे नंबर पर काबिज आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन पर दो अंक की बढ़त बना रखी है।
साभार :भाषा

Leave A Reply

Your email address will not be published.