16 दिसंबर को हो सकती है निर्भया के दोषियों को फांसी
Nirbhaya accused may be hanged on 16th December?
Positive India:New Delhi: आज की बड़ी खबर; 16 दिसंबर को हो सकती है निर्भया के दोषियों को फांसी। इस बाबत तिहाड़ प्रशासन ने फांसी देने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। मीटिंगो का दौर जारी है। दोषियों के सभी पटीशनो का निपटारा हो चुका है। संवैधानिक प्रक्रियाओं का दौर पूरे जोरों शोरों से चल रहा है। पटियाला कोर्ट द्वारा ब्लैक वारंट जारी किया जाएगा।
डीजीपी जेल आनंद कुमार-उत्तर प्रदेश को तिहाड़ प्रशासन से पत्र मिला है जिसमें उन्हें दो जल्लादों की सर्विस को मुहैया कराने के लिए कहा गया है, वह भी शॉर्ट नोटिस पर। इस पत्र की कन्फर्मेशन डीजीपी जेल आनंद कुमार ने कर दी है तथा यह भी क्लियर कर दिया है कि दो जल्लाद निर्भया केस में दोषियों को फांसी देने के लिए तैयार रहेंगे।
अक्षय, पवन, विनय, और मुकेश यह चार दोषी हैं निर्भया के, जिन्होंने 7 साल पहले 16 दिसंबर को दिल्ली में निर्भया का रेप तथा मर्डर किया था। इस रेप और मर्डर ने पूरे हिंदुस्तान को झकझोर कर रख दिया था। कोर्ट फांसी की सजा सुना चुका है। कुछ संवैधानिक प्रक्रियाओं का दौर चल रहा है। जिस हिसाब से तैयारी चल रही है उससे यही लगता है कि 16 दिसंबर को निर्भया के दोषियों को फांसी दे दी जाएगी।