![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
![laxmi narayan hospital 2025 ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2025/01/laxminarayan-hospital.jpg)
पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल चंगोराभाठा रायपुर में दिनांक 25 जून 2022 दिन शनिवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शिक्षकों ने नवप्रवेशीत विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस प्रवेश उत्सव को और अधिक शानदार तरीके से मनाने के लिए शाला समिति की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा हेतु वाटर कूलर की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन सौम्या नितिन गुप्ता के हाथों संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में स्कूल के संचालक मुकेश गुप्ता जी स्कूल की संचालिका ज्योति गुप्ता मैडम एवम इनकी माताश्री, शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल बोरियाकला के डायरेक्टर नितिन गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी सौम्या गुप्ता मैडम स्कूल के डायरेक्टर ऋषभ गुप्ता , प्राचार्य बंशीलाल सुर्गे इंचार्ज नंदनी शर्मा, एवम स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मुकेश गुप्ता की नवप्रवेशित पुत्रवधू के हाथों से शाला में वाटर कूलर का उद्घाटन हुआ एवं प्रवेश उत्सव के अंतर्गत नव प्रवेशीत बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया गया।अतिथियों के स्वागत हेतु स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को चॉकलेट बांटी गई।
करोना के दो साल तक जहां स्कूली शिक्षा प्रभावित रही वही स्कूल खुलने की खुशी विद्यार्थियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी । इसी खुशी को सबके सामने हेतु शाला में वाटर कूलर की सुविधा दी गई जिससे कि सभी को साफ और सुरक्षित पानी पीने को कार्यक्रम में सभी बच्चे बहुत ही खुश लग रहे थे ।