www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

NHMMI Organises Health For All Medical Camp

laxmi narayan hospital 2025 ad

 

Dr.Rajendra Pargania who checked up 69 patients

 

वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर शनिवार को एनएचएमएमआई नारायणा हॉस्पिटल की तरफ से हेल्थ फॉर ऑल थीम पर स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया ।एनएचएमएमआई एवम दैनिक भास्कर के सौजन्य से किये गए कार्यक्रम मे रायपुर के अधिक से अधिक लोगों ने निशुल्क हेल्थ चेकअप का लाभ उठाया और हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े अपने डाउट  पर डिस्कस किया ।इस अवसर पर एनएचएमएमआई  नारायणा हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत सैनी ने हेल्थ एंड केयर पर  अपने विचार  प्रगट किये। शाम को होटल मेरियट में हुए कार्यक्रम कोर्टयार्ड बॉय  में दैनिक भास्कर के  मैनेजमेंट गुरु एन रघुरामन शामिल हुए। उन्होंने इंश्योरेंस क्यों कराना चाहिए’ इस बारे में लोगों को जागरूक किया। रघुरामन   के मुताबिक खुद को इंश्योर करने की जरूरत है। और जिंदगी में कब क्या होगा किसी को नहीं मालूम । इसीलिए इंश्योरेंस सही समय में कराना बुद्धिमानी है ।जीवन अनमोल है, उसकी सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है। मुझे इंश्योरेंस  की जरूरत नहीं, यह सोचना एकदम गलत है ।इसके अलावा लोग मान कर चलते हैं की सस्ती पॉलिसी अच्छी होती है। लेकिन 90% बीमारियों को सस्ती पॉलिसी का फायदा नहीं मिल पाता। इसीलिए सोच विचार कर अच्छी पॉलिसी लेकर ही  हम अपने जीवन के साथ ही अपने परिवार को भी सुरक्षित कर सकते हैं।
इस फ़्री मेडिकल केम्प मे डॉक्टर राजेन्द्र पर्गनिया ने 69 मरीज अकेले ने देखे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.