www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एनएच एमएमआई हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य मेले के जरिए किया 500 लोगों को जागरूक

NHMMI Hospital realizes World Health Day theme "Our Planet, Our Health" By Creating Awareness Among People.

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
विश्व स्वास्थ्य दिवस(World Health Day) पर एनएच एमएमआई सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल(NHMMI Superspeciality Hospital)द्वारा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से हॉस्पिटल परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 500 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य मेले का लाभ लिया, मेले में आए लोगों ने अपना पंजीयन कराकर हॉस्पिटल द्वारा 31 अप्रैल तक दी जा रही ओपीडी, जांच पर 50% की छूट व निशुल्क प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप कूपन प्राप्त कर स्वास्थ्य मेले का लाभ लिया साथ ही साथ मेले में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाएं जैसे कैंसर रोग, हृदय, लिवर, किडनी, गैस्ट्रो, मस्तिष्क, सांस, हड्डी, स्त्री व अन्य रोगों की ओपीडी का भी फायदा लिया ।
हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा ने बताया कि किसी न किसी कारण से कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ जाता है या किसी भी दुर्घटना में चोटिल हो जाता है तो उसे अस्पताल ही आना पड़ता है उस वक्त व्यक्ति को चिंता होती है इलाज में होने वाले खर्च की उस वक्त वह व्यक्ति उस परिस्थिति के लिए तैयार नहीं रेहेता है, उस वक्त उसे अपने या अपने परिजन के इलाज से समझौता करना या अपनी संपत्ति बेचना पड़ जाता है । इसीलिए व्यक्ति को हेल्थ इंश्योरेंस अवश्य कराना चाहिए जिससे वह अस्पताल में इलाज में होने वाले खर्च, अच्छे अस्पताल में ट्रीटमेंट की सुविधा, इमरजेंसी में मदद जैसी सुविधा ले सकता है । इसी को देखते हुए हॉस्पिटल द्वारा आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में 30 से ज्यादा इंश्योरेंस कंपनी को बुलाकर एक्सपर्ट द्वारा निशुल्क लोगों को इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी से अवगत कराया गया जैसे अनेकों इंश्योरेंस प्लान, प्रीमियम, हेल्थ कवर व अन्य जानकारी । इस मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा, डॉ सुमंता पाढ़ी, डॉ सुनील धर्मानी, डॉ एचपी सिंहा, डॉ मो राय, डॉ अजय वर्मा, डॉ जे राय चौधरी सहित हॉस्पिटल के लगभग सभी विभागों के डॉक्टर मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.