www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने राज्यपाल से की मुलाकात

राज्यपाल को जेसीस के पदाधिकारियों द्वारा नव वर्ष की बधाई एवं सौजन्य भेंट।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
जेसीस ऑफ़ रायपुर के फाउंडर एवं चेयरमैन पीपीपी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में कोच अमिताभ दुबे, आईटीसी एंबेसेडर हृदयेश चौहान, कोऑर्डिनेटर लीना वाढेर, डायरेक्टर चित्रांक चोपड़ा एवं रायपुर जेसीस के वर्ष 2021 के अध्यक्ष जेसी रोमिल जैन, जेसी अजय साहू, जेसी आस्था गुप्ता, जेसी घनश्याम सिन्हा, जेसी गौरव कोचर, जेसी विजय प्रेमानी, जेसी करन गुप्ता, जेसी संगीता अनल, जेसी सौरभ जैन, जेसी तरुणा चोपड़ा, जेसी उज्जवल पटेल ने छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल माननीया अनुसुईया उइके जी से मिलकर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । राजेश अग्रवाल ने जेसीआई के कार्यों एवं कार्यप्रणालियों की विस्तृत जानकारी देते हुए जेसीआई सुपर चैप्टर ऑफ़ रायपुर के कार्यप्रणाली एवं प्रोटोकॉल से अवगत कराया।

लीना वाढेर ने जेसीआई की पिन पहनाकर एवं चित्रांक चोपड़ा द्वारा जेसीआई की किट एवं पूरी टीम द्वारा स्मृति चिन्ह देकर राज्यपाल का सम्मान किया गया। राज्यपाल ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अपने कॉलेज की गतिविधियों एवं किये गए कार्यों को बताते हुए मार्गदर्शित किया और कहा कि अपनी नेतृत्व क्षमता को सामाजिक कार्यों में लगायें और युवाओं को प्रोत्साहित करें।

इस सौजन्य भेंट का संचालन अमिताभ दुबे द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन हृदयेश चौहान द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.