नए जिले की कल्पना साकार , फिर भी झुलस रही है तीन तीन तहसीले
सारे अटकलों पर विराम नए जिले का मुख्यालय होगा मोहला।
Positive India:अंबागढ़ चौकी;एनिशपुरी गोस्वामी:
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को जिला बनाए जाने के चंद घंटों का जश्न प्रतिशोध में बदल गया है। बवाल, चक्काजाम, हंगामा और जनाक्रोश के हालात के बीच नए जिले का अस्तित्व की रूपरेखा अभी तैयार ही नही हुआ है कि अंबागढ़ चौकी ,मोहला मानपुर तीनो तहसील जिला मुख्यालय की मांग को लेकर सड़क पर आगजनी के साथ मोर्चा खोले हुए हैं। मोहला मानपुर और अंबागढ़ चौकी से अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने रायपुर जा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सारे अटकलों में विराम देते हुए अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर नए जिले का मुख्यालय मोहला में स्थापित होने की घोषणा ।
उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्वजारोहण उपरांत मोहला मानपुर को राजनांदगांव से पृथक जिला बनाने की घोषणा की
इस घोषणा के बाद अंबागढ़ चौकी मे बवाल मच गया शहर के व्यापारी अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के स्थानीय नेता, आम नगरवासी एकजुट होकर 8 घंटे तक राजनांगांव चंद्रपुर हाईवे मे चक्का जाम किया। इस दौरान नगर पहुंचे खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू को प्रदर्शनकारियों ने घंटों घेरे रखा । सोमवार को राजनीतिक उठापटक के बीच विधायक श्रीमती छन्नी साहू जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान कि अगुवाई में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नया जिला का नामकरण कर दिये। इस नामकरण की घोषणा के बाद मोहला मानपुर में भी आग लग गई। देर रात नवाज खान व खुज्जी विधायक छन्नी साहू के मुर्दाबाद के नारों के साथ मोहला मानपुर मुख्यालय में पुतला दहन किया गया। आज सुबह 10: बजे से मोहला मानपुर में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर मोहला मानपुर नए जिले से चौकी का नाम विलोपित कर मुख्यालय मोहला मानपुर में बनाने को लेकर भारी संख्या में महिला पुरुष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं, इधर अंबागढ़ चौकी के नगरवासी जिले का मुख्यालय चौकी हो, को लेकर 3 दिनों से सभी प्रतिष्ठान बंद कर हड़ताल पर हैं। राजनांदगांव से पृथक होकर बने नया जिला अंबागढ़ चौकी, मोहला ,मानपुर का नक्शा प्रशासनिक रूपरेखा तैयार ही नही है और बगावत के बीच जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, व्यापारी सड़क पर आ गए है जिसके चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं।
विशेष:
1) बातचीत से ही निकलेगा हल:-
तीनों तहसील के आंदोलन के पड़ताल में स्पष्ट रूप से पता चला है कि अंबागढ़ चौकी विकासखंड मुख्यालय के जनप्रतिनिधि आदि आंदोलनकारी यह समझ रहे हैं कि सभी प्रमुख विभाग मोहला मानपुर में चले जाएगा। दूसरी ओर अंबागढ़ चौकी जिले का मोहला मानपुर के साथ नामकरण कि घोषणा के बाद मोहला मानपुर आदिवासी मुख्यालय में रहने वाले प्रतिनिधि समझ रहे हैं कि प्रमुख विभाग अंबागढ़ चौकी छीन लेगा ।फिलहाल इसी अपने-अपने के खेल में खुशियों के बजाय तीनों विकासखंड मुख्यालय में प्रतिशोध की आग मे सड़क नापा जा रहा है। इस पूरे मसले का हल पूरे प्लानिंग, बातचीत और सलाह सुमत से है जिससे इस आदिवासी ट्राईबल बेल्ट का उदय हो सके।
2)भाग्य विधाता के लग रहे हैं मुर्दाबाद के नारे:-आदिवासी अनुसूचित जनजाति क्षेत्र अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर की तस्वीर और तकदीर आजादी के महापर्व के दिन एक ही घोषणा से बदल गई, मुख्यालय की मांग पर अड़े तीनों तहसील के प्रदर्शनकारी दलगत राजनीति के बीच तकदीर बदलने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ही मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं जो इस बीहड़ इलाके को खुशहाली, तरक्की की ओर पहुंचाने वाले हैं।
3)शासन स्तर पर होगा निर्णय:-
राजनांदगांव से पृथक होकर जिले के अस्तित्व में पहुंचने अंबागढ़ चौकी ,मोहला ,मानपुर मुख्यालयों में कौन-कौन से विभाग स्थापित किए जाएंगे इसकी तमाम रूपरेखा, प्लानिंग और संपूर्ण जिले का नक्शा शासन स्तर पर तय किया जाएगा-राहुल रजक-एसडीएम मानपुर।
4)प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रायपुर:-
अंबागढ़ चौकी, मानपुर, मोहला से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ अपनी अपनी बात रखने प्रतिनिधि मंडल रायपुर रवाना हुआ था जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट तौर पर अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर के प्रतिनिधि मंडलों से कहा कि नए जिले का मुख्यालय मोहला होगा।
5)आंदोलन और तेज करने का फरमान:-
प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस के अफसर अपने अपने तौर पर प्रदर्शनकारियों को तीनों विकासखंड मुख्यालय में समझाइस दे रहे हैं, परंतु आंदोलनकारी इसे संकेतिक धरना प्रदर्शन बताते हुए अपने अपने नगर में सरकारी मुख्यालय स्थापित कराने आगे और आक्रमक आंदोलन करने की चेतावनी दिए हुए हैं।
6)अपेक्षित रहा मोहला मानपुर:-
पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा सड़क पुल पुलिया जैसे मौलिक अधिकार के लिए बरसो से मोहला मानपुर सुदूर वनांचल में निवासरत ग्रामीण तरसते रहे। अब मोहला मानपुर को पृथक जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद व्यापक उम्मीदें जागी है।