www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

यंग आर्म्स फाउंडेशन के नये चैपटर का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन

हेमंत यादव चेयरमैन तथा सागर जैन ने को-चेयरमैन की शपथ ली।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
भारत में बना पहला संस्थान यंग आर्म्स फाउंडेशन(Young Arms Foundation) के नये चैपटर यगं आर्मस फाउंडेशन रायपुर-1 का शपथ ग्रहण 22 तारीख को होटल सायाजी में संपन्न हुआ। संस्थापक अरविंद अग्रवाल ने बताया कि यंग आर्म्स फाउंडेशन की शुरुआत From Local to Global की तर्ज पर भारत से हुई है परंतु इसका फैलाव विश्व के अन्य देशों में करने का पूरा रोडमैप तैयार है।

हेमंत यादव को नये चैपटर यंग आर्म्स फाउंडेशन रायपुर-1 के लिये 2022 का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जो अपने कार्यकाल के दौरान व्यक्तित्व विकास, सामाजिक विकास तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु यंग आर्म फाउंडेशन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कार्य संपादित करेंगे। सागर जैन ने कोचेयरमैन की हैसियत से शपथ ली।
यंग आर्म्स फाउंडेशन विगत 2 वर्षों से ट्रू डायग्नोस्टिक(True Diagnostics)पैथोलॉजी लैब का संचालन कर रहा है, जिसमें लोगों को मात्र ₹20 की शुरूआती कीमत में वर्ल्ड क्लास डायग्नोस्टिक सर्विसेज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, वह भी फ्री होम सैंपल कलेक्शन के साथ। यहां मरीज को पैथोलॉजी लैब विजिट करने की आवश्यकता ही नहीं है।

Cake Cutting Ceremony by Team Young Arms Foundation
यंग आर्म्स फाउंडेशन के माध्यम से लगभग 10,000 से अधिक लोग ट्रू डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब का लाभ उठा चुके है । सामाजिक सरोकार के तहत कल्प- विद्या कोचिंग सेंटर के जरिए यगं आर्मस फाउंडेशन गरीबी रेखा से नीचे के बच्चों को मुफ्त में कोचिंग शिक्षा मुहैया करा रही है।
इसके अलावा गैर परंपरागत कार्यक्रम जैसे आग से सुरक्षा, स्किन केयर प्रॉब्लम्स, मोबाइल प्रोटैक्शन एंड हैकिंग, सेल्फ ग्रुमिंग, ब्लाइंड ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा इंपॉर्टेंस ऑफ फैमिली डायरी के कार्यक्रम संपन्न किए गए।
Founder YnG Arvind Agrawal and YnG Hemant Yadav honoured Chief Guest Chitrasen Sahu
शपथ ग्रहण समारोह प्रोग्राम के चीफ गेस्ट श्री चित्रसेन साहू जी ने न्यू मेंबर्स को बताया कि अगर हौसले बुलंद हो तो कैसे मंजिल आपके पैर चूमती है।

इस कार्यक्रम में यंग आर्म फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2021 में किए गए कार्यों का विवरण दिया जिसमें कोविड-19 के दौरान यंग आर्म्स फाउंडेशन ने ट्रू डायग्नोस्टिक के जरिए लोगों को घर पहुंच पैथोलॉजिकल सर्विस की सुविधा दी , वह भी फ्री ऑफ कॉस्ट । चैपटर के नये मेंबर्स ने शपथ ग्रहण समारोह में Self Sustainable Goal को प्राप्त करने के लिए स्वयं तथा समाज को प्रेरित करने की शपथ ली .
प्रोग्राम कन्वीनर गौतम झा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में एम ओ सी का दायित्व लक्ष चौरे ने निभाया
शपथ ग्रहण प्रोग्राम में अंकित बंसल, निलेश शाह, जतिन ठक्कर, जतिन झारिया तथा नेशनल बॉडी के मुक्ता अग्रवाल, मनोज पटेल, अलका मिश्रा,निशांत अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.