www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

नवोदय के चयन परीक्षा में अनुपस्थिति के आंकड़े ने तोड़ा रिकॉर्ड

नवोदय प्रबंधन की घोर लापरवाही की वजह से परीक्षा देने पहुंचे ही नहीं हजारों बच्चे।

Ad 1

Positive India:अंबागढ़ चौकी-एनिशपुरी गोस्वामी,12 अगस्त 2021:
राजनांदगांव जिले में परीक्षा को लेकर कोई मोटिवेशन नहीं, गाइडलाइन की कमी के चलते बच्चे और पालकों को पता ही नहीं चला कि आज केंद्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ स्थित मॉडल स्कूल नवोदय प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित है। मॉडल स्कूल के चयन परीक्षा में पंजीकृत बच्चों के संख्या में हजारों के तादाद में परीक्षार्थी केंद्र तक पहुंचे ही नहीं ‌जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Gatiman Ad Inside News Ad

उल्लेखनीय है कि आज राजनांदगांव जिले के विकास खंडों में केंद्रीय विद्यालय नवोदय डोंगरगढ़ स्कूल के प्रवेश परीक्षा 11: बजे से दोपहर 2: बजे तक ली गई।सुबह से ही अंबागढ़ चौकी ,मोहला, मानपुर के बीहण इलाके से बच्चे और पालक निकलकर परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। देर शाम तक जब जिले भर के नवोदय प्रवेश परीक्षा परीक्षार्थियों के आंकड़े निकाले गए तो हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है कि केंद्रीय नवोदय चयन परीक्षा में हजारों की तादाद में बच्चे परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए।

Naryana Health Ad

1)अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर में आधे बच्चों ने दिया ही नही परीक्षा:-
अंबागढ़ चौकी केंद्रीय विद्यालय के परीक्षा हेतु अंबागढ़ चौकी विकासखंड के भीतर आठ परीक्षा केंद्र तब्दील किया गया था जिसमें 1559 छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे जिनमें 1007 बच्चों ने परीक्षा दिया इसी तरह मोहला विकास खंड मे 8: परीक्षा केंद्र 1367 में 1045 बच्चों ने परीक्षा दिया मानपुर विकासखंड के भीतर 7 परीक्षा केंद्रों में 1284 बच्चों को प्रवेश पत्र प्रदान किया गया था जिसमें 596 बच्चे ही परीक्षा दे पाए। तीनों विकास खंडों में 4210 परीक्षार्थियों में 1562 अब्सेंट रहे जो बड़ा आंकड़ा है।

2)परीक्षा को लेकर कोई मोटिवेशन नहीं होता है आंकड़े बढ़ाने का काम:-
पूरे छत्तीसगढ़ में केंद्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ नवोदय नंबर वन पर है हर साल प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है परंतु डोंगरगढ़ नवोदय संस्था इसके लिए पूरे जिले में किसी तरह का मूवमेंट ,मोटिवेशन परीक्षा के लिए बच्चों को गाइडलाइन नहीं दे पाता और बड़े पैमाने पर पूरे विकास खंडों से बच्चे पंजीयन कर प्रवेश पत्र जारी होने के बाद इसी तरह से परीक्षा देने में विफल हो जाते हैं।

3)जितने ज्यादा बच्चे उतना भत्ता का लाभ:-
नवोदय परीक्षा को लेकर आयोजित पड़ताल में पता चला कि पांचवी कक्षा के बच्चों के लिए नवोदय मॉडल संस्था में प्रवेश हेतु बड़े पैमाने पर प्राइवेट व सरकारी प्राथमिक शाला के बच्चों का पंजीयन किया जाता है भारी भरकम रकम हजारों बच्चों से प्रवेश के लिए पहुंचता है और यहीं से बड़ा रकम मॉडल स्कूल के समस्त कर्मचारियों को भत्ता के रूप में जाता है। इसलिए पूरे जिले से परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए फार्म भरवाए जाते हैं‌।

3)परीक्षा की तिथि ही पता नहीं:-अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर परीक्षा केंद्रों में बेहद संख्या में केंद्रीय विद्यालय के चयन परीक्षा में छात्र-छात्राएं पहुंचे ही नहीं इसका सबसे बड़ा कारण बताया गया कि बच्चों के पालकों को पता ही नहीं चल पाया कि आज परीक्षा आयोजित है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.