नक्सलियों ने 15 सी- कमांडो की हत्या की।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने आईईडी से एक यात्री वाहन को उड़ाया ।
Positive India: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जमाल खेड़ा पुल पर नक्सलियों ने आईईडी से एक यात्री वाहन को उड़ा दिया। इस यात्री वाहन में सी – कमांडो के 15 जवान सवार थे । इस आईईडी ब्लास्ट में सी – कमांडो के 15 जवानों के साथ साथ इसका ड्राइवर भी घटनास्थल पर ही मारा गया। यह इलाका बरखेड़ा ब्लाक में आता है । ऐतिहाद के तौर पर सी- कमांडो यात्री वाहन में सफर कर रहे थे और रूटीन निगरानी पर निकले हुए थे। नक्सलियों की इस घिनौनी हरकत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी भर्त्सना की है। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने यह वारदात अपने 40 साथियों के मारे जाने का बदला लेने के लिए किया है, जिन्हें पुलिस ने मार गिराया था।