

पाजीटिव इंडिया: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के एम्बुश मे फंस कर सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए हैं और एक घायल हो गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक सुंदरराज. पी. के मुताबिक बीएसएफ की 114वीं बटालियन एंटी-माओवादी ऑपरेशन को अंजाम लदेकर लौट रहे थी जब नक्सलियों ने हमला किया।
मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बीएसएफ के 2 जवानों के शहीद होने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की है।
यह मुठभेड़ रायपुर से 250 किलोमीटर दूर पखान्जुर के बरकोट गांव के जगलों में हुई, जब नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर भारी गोली बारी कर आईईडी से धमाका किया। इस धमाके मे कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह और मुख्तियार सिंह शहीद हो गये,जबकि कॉन्सटेबल संदीप डे बुरी तरह घायल हो गए।