www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छत्तीसगढ़ नक्सलियों के टेरर फंडिंग के आरोपी का विदेश के मॉरीशस में खाता

कहीं आतंकी संबंध तो नहीं उठ रही है एनआईए जांच की मांग

Ad 1

Positive India:Mohala:Anispuri Goswami:
मोहला -एनिश पुरी गोस्वामी -नक्सलियों के टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए बस्तर बीजापुर के चार तथा मानपुर निवासी नक्सली एजेंटो के बैंक खाते की हिस्ट्री चौंकाने वाली निकली है। नक्सलियों की लेव्ही लाखो रुपए जहां सीधे नक्सल एजेंटो के खाते में ट्रांजैक्शन हुआ वहीं मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वर्गीय पिता नंद कुमार बघेल के सलाहकार विवेक सिंह का बैंक अकाउंट विदेश के मॉरीशस से जुड़े हुए हैं। इधर पांचो आरोपियों को शनिवार दोपहर बाद एनआईए कोर्ट बिलासपुर में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस संपूर्ण मामले की परतदर परत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले कि पुलिस राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा के निर्देश में एसपी वायपी सिंह के नेतृत्व में एडिशनल एसपी मयंक गुर्जर, एडिशनल एसपी पीतांबर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल, एसडीओपी मयंक तिवारी कि अलग-अलग टीम जांच में जुटी हुई है।

Gatiman Ad Inside News Ad

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में यूएपीए के अपराध के तहत जेल में बंद मानपुर इलाके के नक्सली नेता सुरजू टेकाम के 22 मार्च को अपने गांव कलवर मानपुर से निकलकर हवाई मार्ग से रायपुर टू दिल्ली पहुंचने के पुलिस पड़ताल में मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस को बस्तर बीजापुर भैरमगढ़ से लेकर मोहला मानपुर जिले के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। हिरासत में लिए गए नक्सली एजेंटो के खाते में तेंदूपत्ता ठेकेदार व अन्य ठेकेदारों के द्वारा सीधे लाखों करोड़ों रुपए ट्रांजैक्शन करने का पुष्टि हुआ है। वहीं मामले के मुख्य आरोपी विवेक सिंह बैंक अकाउंट विदेश के मॉरीशस से जुड़ा हुआ है।

Naryana Health Ad

नक्सली एजेंटो के इन बैंको में है खाते:-
माओवादी संगठन के लिए टेरर फंडिंग कर लेव्ही वसूल करनें वाले शहरी नेटवर्क के एजेंट मुख्य आरोपी विवेक सिंह का मॉरीशस बैंक के शाखा स्टेट बैंक ऑफ़ मॉरीशस जो मुंबई से संचालित होती है उक्त बैंक में खाता है। इसी तरह बीजापुर जिले के राजेंद्र करती का बैंक अकाउंट दंतेवाड़ा स्टेट बैंक से संचालित हो रहा है इसके अलावा अन्य आरोपी सोनाराम फरसा, विजय जुरी, रामलाल करमा का बैंक अकाउंट बीजापुर स्टेट बैंक में है । जिनमे लाखों रुपए लंबे समय से नक्सलियों का रकम ट्रांजैक्शन होते रहा।

बस्तर से यहां पहुंचते थे नक्सली एजेंट:-
जिले के पुलिस के समक्ष हिरासत में लिए गए नक्सली एजेंटो के हिस्ट्री खंगालने पर पता चला है कि नक्सली नेता सुरजू टेकाम के मानपुर मोहला के सभा व अन्य कार्यक्रमों के दौरान बीजापुर क्षेत्र से नक्सली एजेंट यहां पहुंचते थे और सुरजू टेकाम के बस्तर के अलग अलग हिस्सों में पहुंचने के दौरान वे नक्सलियों के तरफ से उसे व्यवस्था प्रदान करते थे।

बीजापुर जिले के चार नक्सली एजेंटो का अकाउंट स्टेट बैंक में है जहां 60 लाख रुपए का लेव्ही ट्रांजैक्शन हुआ वहीं विवेक सिंह के मॉरीशस खाते की जांच की जा रही है।

आतंकी लिंक तो नहीं एनआईए से होनी चाहिए जांच:-नक्सलियों के हिट लिस्ट में शामिल मानपुर के भाजपा नेता राजू टांडिया ने कहा कि टेटर फंडिंग का पैसा भाजपा नेताओ के विरूद्ध चुनाव लड़ने, उनकी हत्या,डराने धमकाने के लिए भी हुआ है विदेश मे अकाउंट समाज के लिए तो नही खोला गया होगा, विदेश के खाते से कहीं आतंकी श्रृंखला तो नहीं है इसकी जांच NIA से होनी चाहिए।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.