Naxal Breaking: नक्सलियों के चंगुल से छूटकर पेट में धंसे छर्रे के साथ भागकर थाने पहुंचा युवक
Naxalites start target killing in Chhattisgarh.
Positive India:अंबागढ़ चौकी-एनिशपुरी गोस्वामी:-मानपुर पुलिस डिविजन के कोहका और सीतागांव दो दो थाने के बीचों बीच मेन रोड पर स्थित ग्राम कंदाडी में आज तड़के गोली लगने के बाद नक्सलियों के चंगुल से भागकर एक युवक कोहका थाने पहुंचा। थाने में जब उसने बताया कि उसके पेट में नक्सलियों के भरमार बंदूक का दो छर्रा धंसा हुआ है, जैसे ही यह खबर पुलिस विभाग और मानपुर वनांचल क्षेत्र में पहुंचा नक्सलियों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में घायल युवक को पुलिस प्रशासन ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए लाया है।
उल्लेखनीय है कि 29 वर्षीय युवक मानिक संडे पिता सेवाराम संडे को रात 8: बजे के लगभग उसके घर को घेरते हुए उसकी हत्या को अंजाम देने नक्सली पहुंचे हुए थे। युवक भाप गया कि उसके साथ आज अनहोनी होने वाली है। और उसने ससस्त्र नक्सलियों को धक्का मारते हुए उनके चंगुल से निकल भागा। इसी दौरान नक्सलियों ने भरमार बंदूक से गोली दाग दी, जिससे युवक के पेट में दो छर्रा धंसा हुआ है ।घायल युवक 8 किलोमीटर भाग के कोहका पुलिस थाने पहुंचा, जहां से नक्सल घटना की जानकारी सामने आई है।
घायल युवक के परिवार व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार रात 7:30 से 8:00 के बीच 10 से 12 की संख्या में सशस्त्र नक्सली गांव पहुंचे। इस दौरान मानिक संडे अपने घर के कोटे में पालतू मवेशियों का देखरेख कर रहा था। सशस्त्र नक्सलियों ने उसे घर से बाहर निकालते हुए पूछताछ शुरू की। इस दौरान युवक समझ गया कि उसे मारने नक्सली पहुंचे हुए हैं। तत्काल नक्सलियों को घेरे को धक्का मारते हुए युवक वहां से भाग निकला। इसी दौरान भरमार बंदूक से नक्सलियों ने गोली चला दी। बताया गया कि पेट और अन्य हिस्से में भरमार का छर्रा धसा हुआ है। रात को दहशत के बीच युवक दुबके रहा। सुबह थाना कोहका पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
विशेष:
1) 25 लोगों के टारगेट किलिंग के लिए जारी किया है फरमान:-
पिछले नक्सल घटना में मानपुर इलाके के 25 लोगों को मारने का फरमान नक्सली संगठन के द्वारा पर्चा छोड़कर जारी किया गया है, जिसमें 6 लोगों को नक्सलियों ने अब तक मौत के घाट उतार चुके हैं । सुरक्षा और सतर्कता बरतने के बजाय पुलिस मानपुर के जनप्रतिनिधियों को नोटिस जारी की हुई है कि वे क्षेत्र छोड़ अनियंत्रित भाग जाएं।
2)नक्सल गतिविधि पर आराम तलब मानपुर डिविजन:-
बीते लंबे समय से नक्सल मूवमेंट पर मानपुर पुलिस डिविजन आराम तलब है । बेखौफ नक्सली चहलकदमी के साथ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि महाराष्ट्र पुलिस राजनांदगांव जिले में घुसकर नक्सली एनकाउंटर कर यहां से बॉडी खींचकर महाराष्ट्र ले गए और उन्हें भनक तक नहीं लगने दिया ।
3)पुलिस अफसरों में आपस में तकरार:-
लोगों के जानमाल की रक्षा के लिए तैनात मानपुर पुलिस डिविजन के अफसरों के बीच आपसी लंबे समय से खींचतान चल रही है। असामाजिक गतिविधिया चरम पर है, प्राथियों को ही थाने में पट्टे से बेदम पिटाई की भी घटना सार्वजनिक हुई है जिसके चलते आम ग्रामीण पुलिस से दूरी बनाए हुए हैं । नक्सलियों को लेकर सूचना तंत्र इनका लुप्त हो गया है, जिसका सीधा असर नक्सल मोमेंट में देखा जा रहा है।
4)पहुंचे थे 15 नक्सली:-
पुलिस के अफसर नक्सल घटना को लेकर बेबुनियाद जवाब दे रहे हैं । परंतु कंदाडी के ग्रामीण व पीड़ित परिवार के मुताबिक 12 से 15 नक्सली युवक की हत्या की मंशा को लेकर गांव पहुंचे हुए थे। जिन के चंगुल से युवक मौत को मात देकर भाग निकला।
5)भाजपा नेता भी टारगेट में:-
25 लोगों की लिस्ट में भाजपा मोहला मानपुर नेत्री नम्रता सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मानपुर राजू टांडिया को मौत के घाट उतारने नक्सलियों ने कई बार फरमान जारी किया हुआ है । इन्हें नक्सलियों ने अपने टारगेट में सबसे ऊपर रखा हुआ है, जिनकी सुरक्षा भी मानपुर पुलिस ने छीन ली है।
6)”युवक भरमार बंदूक की गोली लगने कि शिकायत लेकर सुबह थाने पहुंचा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना नक्सल वारदात है या रंजिश पुलिस जांच कर रही है। पुपलेश पात्रे एडिशनल एसपी मानपुर।