www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

नवलनी को जहर देने के आरोप में अमेरिका ने रूस के सात अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध

laxmi narayan hospital 2025 ad

विज्ञापन
बाटे Print प्रिंट ईमेल Comments टिप्पणी[ – ] फ़ॉन्ट का आकार [ + ]पीटीआई-भाषा संवाददाता 12:21 HRS IST
वाशिंगटन,तीन मार्च (भाषा) अमेरिका ने रूस में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी को नर्व एजेंट देकर उनकी हत्या की कोशिश करने के बहुचर्चित मामले में रूस के सात अधिकारियों पर मंगलवार को प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों पर प्रतिबंध लगाने का यह पहला मामला है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका के खुफिया विभाग के लोगों का यह आकलन है कि रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने विपक्ष के नेता को 20अगस्त 2020 को नर्व एजेंट दिया था।
उन्होंने कहा,किसी भी तरह के रासायनिक हथियार का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रतिबद्धताओं और सभ्य आचरण के नियमों का सीधा उल्लंघन है और हमारी आज की कार्रवाई कई श्रेणियों पर है,तथा सरकार की प्रतिक्रिया को दर्शाती है। हम रासायिक एवं जैविक हथियार अधिनियम को ईमानदारी के साथ लागू करने की दिशा में कांग्रेस के साथ मिल कर काम कर रहे हैं।

साकी ने कहा कि अमेरिका रूसी सरकार के सात वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा करता है।
उन्होंने कहा , हम नवलनी को बिना किसी शर्त के तत्काल रिहा करने की हमारी मांग दोहराते हैं।
प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि इस प्रकार का कदम उठा कर राष्ट्रपति बाइडन क्रेमलिन को और पूरी दुनिया को यह कड़ा और स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि कानून के शासन पर हमले के मॉस्को के युग का अंत हो चुका है

Leave A Reply

Your email address will not be published.