www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

नेशनल हाइवे के डिवाइडर पर मध्य प्रदेश में किसान ने उगाई सोयाबीन की फसल

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर; 9 अगस्त 2020.

Gatiman Ad Inside News Ad

नेशनल हाइवे तेज़ रफ़्तार गाड़ियों के आने-जाने के लिए बना है. जिस पर अजीब सा मामला मध्यप्रदेश के बैतूल के एक किसान का देखा गया है ,जिसने बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे पर डिवाइडर के बीच सोयाबीन की फसल उगा दी. मामला सामने आने के बाद से नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और स्थानीय प्रशासन हैरान है. बैतूल से भोपाल जाने वाले मार्ग पर आठ मील फोरलेन डिवाइडर पर ,10 फीट चौड़ी और लगभग 300 फीट लंबी जगह के डिवाइडर पर सोयाबीन की फसल लहलहाती नज़र आई।फसल बोने किसान का नामलाला यादव है किसान बोला- बीज खराब न हो इसलिए डिवाइडर पर डाल
किसान लाला यादव ने कारण बताया कि उसने अपने खेत पर सोयाबीन बोई थी इसमें बुवाई के बाद पांच किलो सोयाबीन का बीज बच गया था. बीज खराब ना हो इसलिए डिवाइडर पर डाल दिया था।

Naryana Health Ad

Source: India today

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.