

Positive India:दिल्ली:नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा 370 को तत्काल प्रभाव से खतम कर दिया। ये सिर्फ घोषणा नही है बल्कि रास्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ इसे गज़ट नोटिफिकेसन में प्रकाशित भी कर दिया गया है।
इस गज़ट नोटिफिकेसन के साथ ही धारा 370 तथा 35 ए का खातमा हो गया। यह प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक फैसला है। गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का बिल पेश किया।
कांग्रेस के शोर शराबे के बीच बिल पेश हुआ। सबसे अधिक तकलीफ कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद को हुई।
भाजपा के घोषणा पत्र में धारा 370 तथा 35ए को हटाने का संकल्प था, जिसे आज बीजेपी ने पूरा किया। पूरा भारत 370 को हटाने के पक्ष मे खड़ा था। काश्मीर मे पिछ्ले 3 दिन की हलचल इशारा कर रही थी कि “कुछ बड़ा होने वाला है”। और आज वो सबसे बड़ी ऐतिहासिक घटना घट चुकी है।
अब काश्मीर के उन नेतायों की खैर नही, जो खाते तो भारत की थे पर गुणगान पकिस्तान की करते है। इतना ही नही, आतंकी गतिविधियों और पत्थरबाजो को बढ़ावा देते है।
अब लद्दाख के साथ साथ जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश होगा।
वाकई मोदी है तो मुमकिन है।