काश्मीर से धारा 370 को खत्म कर मोदी सरकार ने इतिहास रचा
धारा 370 का खात्मा सरदार पटेल को शर्धान्जलि
Positive India:Dr.Chandrakant Wagh:
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश मे इतिहास रच दिया है । भारतीय जनता पार्टी ने अपना वादा पूरा किया, जो स्वागत योग्य है । इस धारा 370, 35A को खत्म कर सबसे पहले काश्मीर को इस देश से जोड़ दिया गया है । इस धारा को हटाकर अलगाववादियो की कमर तोड़ दी गई है । इस धारा को हटाने से बीजेपी ने स्व. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी । वही ऐसा कर लौह पुरुष स्व. वल्लभ भाई पटेल का सपना भी पूरा हुआ । वोट बैंक की राजनीति के कारण ही हम इसे सत्तर साल से ढो रहे थे । काश्मीर पंडितो के साथ 1989 मे जो नरसंहार हुआ था इसकी जिम्मेदारी इस धारा को पालने वालो की है । यही कारण है इस धारा के रहने के कारण केंद्र सरकार कारण असहाय हो गया थी ।
दुर्भाग्य से अभी तक कोई ऐसी सशक्त सरकार, ऐसा सशक्त नेतृत्व नही था, जिसके कारण हम मजबूरी मे इसे ढोने को मजबूर थे । इस धारा के हटने से तथाकथित सेक्यूलर नेताओ को बहुत नुकसान होगा । अब इनकी राजनीति पर विराम लगाने का समय आ गया है । ऐसे ही नेताओ को इसके हटने से अपनी राजनीति पर संकट महसूस हो रहा है । कितनी विडम्बना है हमारे टैक्स के पैसे से वहाँ विकास और सरकार चल रही है और हमारी कोई भागीदारी नही ?
एक तरफ गुलाम नबी आजाद इस देश के संविधान का फायदा उठाकर वाशीम से चुनाव जीतकर मंत्री भी बन गये । वहाँ के नेताओ ने पूरे देश मे घूम घूम कर संपत्ति बना ली । दूसरी तरफ यहां का सैनिक वहां शहीद भी हो जाय पर फिर भी उसका परिवार संपत्ति नही ले सकता । दूसरी तरफ भारत मे रहने के बाद भी अलग झंडा, अलग संविधान और अलग विधान हमारे संविधान और हमारे प्रभुसत्ता को अप्रत्यक्ष रूप से चुनौती दे रहे थे ।
इसी धारा 370 के चलते अलगाववादियो की निकल पड़ी थी । जहाँ भारत से अशांति के नाम से पैसे लेते थे,वहीं पाकिस्तान की आईएसआई और आईसिस का झंडा फहराने का दुस्साहस भी करते थे । ऐसे लोगो को इस सरकार ने उनकी जगह दिखा दी है । कुल मिलाकर आज इस देश में जम्मू-कश्मीर का विलय हुआ है कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही । आज का दिन बहुत बड़ा है । अब काश्मीर के पंडितो के साथ न्याय होगा । अभी तक हमारे जितने भी सैनिक शहीद हुए है यह उनके लिए भी श्रद्धांजलि है । आज मोदी जी ने दिखा दिया कि “मोदी है तो मुमकिन है” । अब काश्मीर भारत का अभिन्न अंग है । आज सही मायने मे दिवाली है । पूरे देश को बधाई ।
जय हिंद, जय भारत ।
लेखक:डा.चंद्रकांत वाघ