

positive India: Washington,2अगस्त .
(भाषा) अमेरिका में जुलाई में बेरोजगारी दर 3.7 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही। हालांकि, सरकारी रिपोर्ट के अनुसार माह के दौरान 164,000 रोजगार सृजित किये गये।
ब्यूरो आफ लेबर स्टैटिक्स ने रोजगार के बारे में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि परिवहन, भंडारण और निर्माण क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियां धीमी रही। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य के क्षेत्र में नियुक्तियों ठीकठाक रही।
गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार जुलाई महीने में 164,000 बढ़ा और बेरोजगारी दर 3.7 प्रतिशत पर बरकरार रही।
इस बारे में व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि 164,000 रोजगार का सृजन अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बेहतर होने का संकेत है।