गद्य व्यंग्य-संग्रह ‘नैतिकता की खोज’ का विमोचन सम्पन्न
कवि राजेश जैन ‘राही’ की दसवीं कृति गद्य व्यंग्य-संग्रह ‘नैतिकता की खोज’ का हुआ विमोचन।
Positive India:Raipur:
29 जनवरी रविवार स्थानीय वृन्दावन सभागार में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि राजेश जैन ‘राही’ की दसवीं कृति गद्य व्यंग्य-संग्रह ‘नैतिकता की खोज’ का विमोचन माननीय अतिथियों डॉ. जवाहर सूरीशेट्टी, डॉ. गिरीश पंकज, कैलाश रारा, प्रवीण जैन (डायरेक्टर, एयरपोर्ट रायपुर) एम. राजीव सर, डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ एवं शीलकांत पाठक के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा श्रीवास्तव एवं अनिल श्रीवास्तव ‘जाहिद’ ने किया।
कृति में राजेश जैन ‘राही’ द्वारा लिखित 51 गद्य व्यंग्य हैं। विमोचन के पश्चात डॉ. गिरीश पंकज, डॉ माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ एवं शीलकांत पाठक ने कृति पर अपने विचार रखे।
युवा संस्था को नवरंग शिक्षा रत्न सम्मान एवं विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं- ऋचा, वेंकटेश, कारवाँ, नीलकमल एवं साहित्य सृजन संस्थान को नवरंग साहित्य-रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया |