![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
![laxmi narayan hospital 2025 ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2025/01/laxminarayan-hospital.jpg)
पॉजिटिव इंडिया: रायपुर, 25 सितम्बर 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नवगठित जिले गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही के नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेण्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि प्रदेश के राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इन नगर पंचायतों के भ्रमण के दौरान वहां के नागरिकों की इस संबंध में भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं को देखते हुए इन दोनों ही नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की हैै।