![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
मुख्यमंत्री ने राजमहंत नैनदास महिलांग का गो-रक्षा एवं स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पुस्तक का किया विमोचन
![laxmi narayan hospital 2025 ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2025/01/laxminarayan-hospital.jpg)
पॉजिटिव इंडिया; रायपुर, 30 जनवरी 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में सतनाम भारत पत्रिका के सम्पादक डॉ. आई.आर सोनवानी द्वारा लिखित पुस्तक ‘राजमहंत नैनदास महिलांग का गो-रक्षा एवं स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डॉ. सोनवानी को उनकी पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक गो-रक्षा और पशुपालन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने में उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर डोंगरगढ़ के विधायक भुनेश्वर बघेल और डॉ. के.डी. देशमुख उपस्थित थे।