पॉजिटिव इंडिया ,रायपुर. 25 नवम्बर 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्वामी विवेकानंद सरोवर (बूढ़ातालाब) में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित म्यूजिकल फांउटेन का लोकार्पण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार…’, ‘जय हो…’ और ‘शिव तांडव स्रोत’ की धुनों पर थिरकते रंगीन फव्वारों के खूबसूरत नजारों का भी आनंद लिया। बूढ़ातालाब में म्यूजिकल फांउटेन शुरू होने से वहां आने वाले लोगों को मनोरंजन का एक और जरिया मिलेगा। रंगीन, संगीतमय जलराशि के थिरकन के बीच ऐतिहासिक बूढ़ातालाब की खूबसूरती और भी बढ़ गई है।
लोकार्पण कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायकगण सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा और कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन और नगर निगम के आयुक्त श्री सौरभ कुमार भी मौजूद थे। बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण के तहत वहां आकर्षक म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना की गई है। 120 मीटर लंबाई और 10 मीटर चौड़ाई में फैला यह फाउंटेन देश में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा फाउंटेन है। इस फाउंटेन के शुरू होने से तालाब की नैसर्गिक भव्यता को आकर्षक स्वरूप मिलेगा।