www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का खाद्य मंत्री ने लिया जायजा

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया ;मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सरगुजा जिले के मैनपाट के कमलेश्वरपुर में 9 नवम्बर को प्रस्तवित कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज अधिकारियों के साथ तैयारियो का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। श्री भगत ने कमलेश्वरपुर हाईस्कूल मैदान में हेलीपैड निर्माण, वन विभाग के सर्किट हाउस में स्टॉल तथा शैला रिसार्ट में बैठक व्यवस्था की तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 9 नवंबर को अपरान्ह में कमलेश्वरपुर विश्राम गृह में विभागीय स्टालों का निरीक्षण तथा राजीव आश्रय योजना के तहत नजूल पट्टा का वितरण करेंगे। निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमति पतिबाई एक्का, उपाध्यक्ष श्री अटल यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.