www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रियों और विधायकों ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर; 22 दिसंबर 2020
अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को आज राजधानी के राजीव भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री वोरा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर लोक निर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित संसदीय सचिवों, विधायकों, निगम मण्डलों के अध्यक्षों, अनेक जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्वर्गीय मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.