मुख्यमंत्री भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुए
मुख्यमंत्री ने माता कर्मा की पूजा-अर्चना की: महाआरती में हुए शामिल
पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज सूरजपुर के माता कर्मा चौक में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने माता कर्मा की पूजा-अर्चना और महाआरती कर छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेल साय सिंह, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू सहित सर्वश्री जोखन साहू, ओम प्रकाश साहू, मार्तंड साहू, पारसराम साहू, गैबी नाथ साहू, शीतल गुप्ता, बनवारी लाल गुप्ता, रमेश साहू, अशोक साहू उपस्थित थे।