मुख्यमंत्री:छत्तीसगढ़ी सहित अन्य बोलियों में स्कूली नन्हें बच्चों को मिलेगी शिक्षा
अर्जुन्दा बनेगा तहसील: अगले सत्र से उद्यानिकी महाविद्यालय भी होगा प्रारंभ नगर पालिका परिषद बालोद और दल्लीराजहरा के लिए एक-एक करोड़ रूपए की घोषणा
positive India :Raipur;
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के नगर पंचायत अर्जुन्दा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रंागण में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने स्कूल के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर, मुॅह मीठा कराकर और पाठ्य पुस्तक सहित स्कूल बैग प्रदान कर उनका स्कूल में स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅ दी। मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने गुण्डरदेही क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद की मॉग पर अर्जुन्दा को तहसील बनाने और अर्जुन्दा में अगले सत्र से उद्यानिकी महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने नगर पालिका परिषद बालोद और दल्लीराजहरा के विकास के लिए एक-एक करोड़ रूपए तथा बालोद जिले के नगर पंचायतों के विकास के लिए पचास-पचास लाख रूपए की घोषणा की।