www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मोर रायपुर क्लब का साप्ताहिक आयोजन ताल स्टूडियो शनिवार शाम 7 बजे

राग म्यूज़िक अकादमी के कलाकार देंगे प्रस्तुति

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur। मोर रायपुर क्लब के तहत रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा हर शनिवार शाम 7 बजे कटोरा तालाब उद्यान में “ताल स्टूडियो” कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस सप्ताह आयोजित होने वाले ताल स्टूडियो में राग म्यूज़िक अकादमी के गायक – रवि बाबू और शिशिर बारिक, गिटार वादक – यश राजपूत और की-बोर्ड वादक – अभय मसीह अपनी प्रस्तुति देंगे। इन कलाकारों ने राग म्यूज़िक अकादमी के छात्रों के रूप में अपना सफर शुरू किया था। बाद में इन्होंने विभिन्न मंचों पर अपनी कला के जौहर दिखाकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी है।
उभरते कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से आरंभ किया गए आयोजन ताल स्टूडियो ने शुरुआत से ही लोकप्रियता हासिल कर ली है। अब तक हुए आयोजन में रायपुर के उभरते हुए कलाकारों से सुसज्जित बैण्ड ने यादगार संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी हैं। कटोरा तालाब उद्यान में हर शनिवार की शाम सैकड़ों रायपुरियन्स इस कार्यक्रम में शामिल होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हैं। दर्शकों से मिल रहे उत्साहवर्धक प्रतिसाद से प्रेरित होकर कलाकार आगे आकर ताल स्टूडियो का हिस्सा बन रहे हैं। म्यूज़िक ग्रुप के साथ ताल स्टूडियो में शिरकत करने के इच्छुक मोबाइल नं 6264250228 पर कॉल करके अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। इस संबंध में अपडेट के लिये स्मार्ट सिटी रायपुर के फेसबुक पेज Smart-City-Raipur को लाइक व फॉलो भी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.