मोर रायपुर – वोट रायपुर क्रिकेट मैच दे रहा मतदान का संदेश
Mor Raipur-Vote Raipur-An initiative by CG Election Commission.
Positive India:रायपुर। स्वीप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दूसरे राउंड का पहला मैच समाज कल्याण एवं चिप्स के बीच खेला गया। मतदान जागरूकता के खेल कार्यक्रम से जुड़े सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों के उत्सावर्धन के लिए जिला कुटुंब न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश श्री आर. के. अग्रवाल एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह विशेष रूप से शामिल रहे । न्यायाधीश आर के अग्रवाल ने खेल के ज़रिए मतदाताओं को जागरूक करने के स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की । मैच के दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अंबेडारे सहित जिले के पत्रकार साथी भी मतदान का संदेश देने नेताजी स्टेडियम में मौजूद थे।
नेताजी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में चिप्स ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया, समाज कल्याण विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 153 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसमें समाज कल्याण के खिलाड़ी सुभाष के 109 रन की शतकीय पारी से यह विशाल स्कोर खड़ा कर पाए । इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए चिप्स के टीम ने 150 रन बनाकर जीत के बहुत करीब पहुँचते हुए 4 रन से हार गई जिसमें निलेश का 71 रन का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा ।मैच अंपायर नगर निगम के अपर आयुक्त अविनाश भोई व जिला खेल अधिकारी प्रवेश जोशी थे। इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच समाज कल्याण के खिलाड़ी सुभाष रहे रहे, जिन्होंने 109 रन और 3 विकेट भी लिए । वही दूसरा मैच जनसंपर्क विभाग रायपुर एवं आदिम जाति विकास के खेला गया जिसमें जनसंपर्क विभाग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपना 9 विकेट गंवा कर 81 रन का एक आसान सा लक्ष्य आदिम जाति विकास के सामने रख दिया जिसका पीछा करते हुए 6 ओवर में ही आसान सी जीत 7 विकेट से हासिल की। मैच के मैन ऑफ़ द मैच सत्यम रहे जिन्होंने 28 रन और 1 विकेट भी लिए । मैच के दौरान विभिन्नविभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दर्शकों के साथ मतदान की शपथ ली।