Positive India:रायपुर । स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हर मतदाता को 23 अप्रैल को मतदान अवश्य करने का संदेश देने रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्वीप सूचना केंद्र का शुभारंभ आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के संभागीय रेल प्रबंधक कौशल किशोर ,स्वीप के रायपुर जिला नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय, स्टेशन मैनेजर बीबीटी राव सहित जिला व रेल प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और यात्रीगण मौजूद थे ।आज से रायपुर रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली यात्रा टिकट पर भी मोर रायपुर वोट रायपुर चिन्ह लगाकर सभी यात्रियों को जागरूक करने की शुरुआत रायपुर रेलवे अधिकारियों ने की है। शुभारंभ के अवसर पर अपने उद्बोधन में डीआरएम कौशल किशोर ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु रायपुर रेलवे स्टेशन के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रायपुर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ईवीएम वीवीपैट के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को समझने से हर व्यक्ति में मतदान के लिए उत्साहित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रतिदिन इस स्टेशन से सफर करने वाले 70 हजार से भी अधिक लोग इस सूचना केंद्र के जरिए जागरूक होंगे ।इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने कहा कि राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन को जो स्वयं राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता और अपनी दक्षता के लिए देश में सराहा जाता है वहां पर इस सूचना केंद्र के स्थापना के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। सीनियर डीसीएम श्री भट्टाचार्य ने भी इस अवसर पर अपने संबोधन में सभी से मतदान की अपील की। मौजूद अधिकारियों और प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद यात्रियों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली को निर्वाचन कर्मचारियों से समझा। इस अवसर पर रेल अधिकारियों अधिकारियों को मोर रायपुर रायपुर के बैच लगाकर नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने इस अभियान से जोड़ा ।