डी डी नगर रायपुर मे लाल पत्थर सें नव निर्मित दिगम्बर जैन मंदिर मे विराजे मुलनायक श्री 1008 वासुपूज्य भगवान
Positive India:Raipur:
श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर डी डी नगर रायपुर छत्तीसगढ मे भव्य वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे आज अंतिम दिन भक्ताम्बर विधान एवं जिनबिम्ब स्थापना आयोजन किया गया, जिसमे मुलनायक श्री वासुपूज्य भगवान की 2 टन वजनी प्रतिमा एवं 400 किलो वजनी अष्ट धातु सें निर्मित अन्य प्रतिमाओ को मंदिर के प्रथम तल की वेदी मे स्थापित किया गया है जिसकी आज जिनबिम्ब स्थापना की गयी साथ ही मंदिर के भूतल मे 11 अन्य प्रतिमाओ की स्थापना परम पूज्य आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्या सागर महाराज के शिष्य प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रम्चारी अरुण भैया जी, संजीव भैया जी, अंकित भैया जी के सानिध्य एवं मार्ग दर्शन मे किया गया।
श्री वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री यशवंत जैन ने बताया की राजधानी रायपुर मे दिगम्बर जैन समाज का यह पहला लाल पत्थरो सें निर्मित मंदिर है जहा पीतल एवं अष्ट धातु सें निर्मित श्री जी की पद्मासन मुद्रा की बड़ी प्रतिमाये स्थापित की गयी है। परम पूज्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं डी डी नगर जैन समाज के नागरिकों के सहयोग सें यह मंदिर निर्माण एवं बेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम सफल हो पाया ।