www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भूपेश सरकार को बदनाम करने आदिवासियों पर कहर बरपा रही है मोहला पुलिस

शराब का प्रकरण दिखाने आदिवासियों की बलि।

Ad 1

Positive India:एनिशपुरी गोस्वामी;12 नवम्बर:
अंबागढ़ चौकी-दीपावली के ऐन समय में शराब का थाने में कयमी दिखाने मोहला पुलिस आदिवासी जनजाति क्षेत्र में आपे से बाहर हो गई है । शराब के फर्जी प्रकरण में एक आदिवासी किसान को बलि बनाते हुए 7 किलो डोबे महुआ पास को गांव वालों के समक्ष घर में दबिश देकर पुलिस ने मंगलवार रात पकड़ा, बेरहमी से मारपीट कर रात भर थाने में रखने के बाद मामला 30 लीटर में बदल गया। सनकी एसआई के इस कार्रवाई में आदिवासी किसान फर्जी मामले में जेल के सलाखों तक पहुंच गया।

Gatiman Ad Inside News Ad

मिली जानकारी के अनुसार मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम बोगाटोला में एसआई इब्राहिम खान मंगलवार देर शाम 7:00 बजे के लगभग बोगाटोला गांव के किसान पवन मंडावी पिता अकबर मंडावी उम्र 37 साल के घर में दबिश देते हुए छानबीन की। घर के बाड़ी में किसानी के इस वक्त धान की लुआई और मिजाई को लेकर मजदूरों के लिए कच्ची महुआ शराब बनाने की जुगत में आरोपी पवन मंडावी के द्वारा पानी में डोबी गई 7 किलो महुआ पास को पुलिस छापामार कार्रवाई करते हुए बरामद किया। इस कार्रवाई के दौरान बोगाटोला की सरपंच के सांथ साथ अन्य ग्रामीण भी वहां मौजूद थे, जिनके सामने मोहला पुलिस के एसआई व दो अन्य वर्दीधारियों ने पवन की बेरहमी से परिवार जनों के सामने मारपीट करते हुए उसे मोहला थाने लाया।

Naryana Health Ad

7 किलो महुआ पास 30 लीटर का प्रकरण:-दीपावली के इस समय में शराब पर अंकुश लगाने राजनांदगांव जिले के सभी थानों में लगातार अभियान चल रहा है। इसी अभियान की आड़ में मोहला क्षेत्र के एक आदिवासी किसान के ऊपर फर्जी मामला बनाते हुए मोहला थाने में 7 लीटर के जप्त पास की जगह 30 लीटर महुआ शराब का प्रकरण दर्ज कर किसान को न्यायिक हिरासत में राजनांदगांव जेल भेज दिया गया।

नहीं लिया गया पंचनामा:
मोहला थाने के एसआई इब्राहिम खान की टीम ने मंगलवार देर शाम 7:00 बजे के लगभग पवन मंडावी के घर बोगा टोला मे जप्त सामग्री की पंचनामा नहीं की और न फोटोग्राफी; जबकि उक्त कार्यवाही के दौरान सरपंच निर्मला मंडावी, लक्ष्मण मानिकपुरी, पांडे कुमार ग्रामीण वहां मौजूद थे। जिनका कहना है कि उनके समक्ष 30 लीटर महुआ शराब जप्त नहीं हुई है जबकि पुलिस ने 7 किलो महुआ पास को जप्त कर पवन को रात को ही तत्काल मोहला से पीसीआर बुलाते हुए थाने ले गई।

मासूम और पत्नी के सामने बेदम पिटाई:
मोहला थाना मे पदस्थ एसआई इब्राहिम खान और अन्य दो पुलिस जवानों के समक्ष आरोपी पवन की पत्नी ने महुआ पास को बाड़ी से लाते हुए उनके समक्ष रखा उसके बाद पवन मंडावी को पत्नी और मासूम दो बच्चों के सामने एसआई और उसकी टीम ने लात घुसो से बेदम पिटाई की और तत्काल थाने ले आए। परिवार वालों का यह भी कहना है कि परिवार से पैसे की मांग की गई, नहीं देने पर एसआई ने 30 लीटर शराब का फर्जी प्रकरण दर्ज कर दिया।

नक्सल इलाके में फर्जी मामले दर्ज:बदनाम हो रही है सरकार:
मोहला थाना में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस वक्त बेलगाम होकर कानूनी धाराओं को मजाक बनाते हुए आदिवासियो के जिंदगी के साथ खेल रहे है। इस नक्सली इलाके में इस तरह के फर्जी मामले दर्ज करने से कांग्रेस की भूपेश सरकार जबरदस्त तरीके से बदनाम हो रही है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.