www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मोदी विरोधियों ने ट्रंप की जीत को मोदी की जीत मान लिया है

-दयानंद पांडेय की कलम से-

Ad 1

Positive India: Dayanand Pandey:
मोदी विरोधियों ने ट्रंप की जीत को मोदी की जीत मान लिया है । कमला हैरिस की हार को अपनी हार । यह बहुत अच्छा है । शुभ भी । भारत विरोधियों के लिए बड़ा झटका है । वह चाहे पाकिस्तानी हों , भारत में रहने वाले पाकिस्तान की सोच रखने वाले लोग । या कांग्रेसी । ख़ास कर वामपंथी । वामपंथियों की एक बड़ी बीमारी यह है कि जिस से वह असहमत होते हैं , उस से नफ़रत भी भरपूर करते हैं । अब नफ़रत के लिए उन के पास मोदी और ट्रंप की जोड़ी है ।

Gatiman Ad Inside News Ad

लेकिन ट्रंप की जीत के तुरंत दो फ़ायदे हैं । रुस और यूक्रेन युद्ध समाप्त होगा । दूसरे , ईरान की अक़्ल ठिकाने आएगी । इज़राइल की बल्ले – बल्ले !

Naryana Health Ad

चीन की और ऐसी-तैसी होगी । बांग्लादेश की स्थिति सुधरेगी । बहुत मुमकिन है , मौजूदा हुक्मरान मोहम्मद यूनुस की छुट्टी हो जाए । शेख़ हसीना की वापसी हो । डीप स्टेट की ऐसी-तैसी ।

कुल मिला कर ट्रंप की जीत भारत के लिए शुभ है । इस्लामिक आतंक के लिए आफ़त ! जो होनी ही चाहिए । दुनिया को शांति की तलब है , आतंक की नहीं ।

साभार: दयानंद पांडेय-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.