www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मोदी ने शी को पत्र लिख कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने में भारत की मदद की पेशकश की

Ad 1

Positive India,नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में भारत की ओर से मदद की पेशकश की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पत्र में, प्रधानमंत्री ने चीन में वायरस के प्रकोप के खिलाफ चीनी राष्ट्रपति और वहां के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की।
चीनी अधिकारियों की तरफ से जारी नये डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 811 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के मामलों की संख्या 37,198 पर पहुंच गई है।
सूत्रों ने बताया कि चिनफिंग को भेजे पत्र में मोदी ने इस चुनौती से निपटने के लिए चीन को भारत की ओर से मदद की पेशकश की और साथ ही इस वायरस से लोगों की मौत पर शोक जताया।

Gatiman Ad Inside News Ad

प्रधानमंत्री ने हुबेई प्रांत से करीब 650 भारतीयों को निकालने में मदद देने के लिए चिनफिंग के प्रति आभार भी जताया।

Naryana Health Ad

चीन के राजदूत स्वन वेइतोंग ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा था कि संचार और समन्वय को मजबूत करने और चीन में भारतीय नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.