Positive India:रुझानों के नतीजे सामने आ रहे हैं इसमे एनडीए को 344 सीटें मिल रही हैं, वही यूपीए को 89 सीटें और अन्य के खाते में मात्र 109 सीटें; यह अन्य सीटें हैं महागठबंधन की। इसमें मायावती, अखिलेश यादव और उधर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी । सपा और बसपा मिलकर भी मोदी के विजय रथ को नहीं रोक पाए। उधर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी का हाल वैसे ही बुरा चल रहा है। कहां ममता बनर्जी हिंदुस्तान का नेत्री बनने की सोच रही थीं और उन्हीं के गढ़ में मोदी ने जबरदस्त सेंध लगा दी। दूसरी तरफ चंद्रबाबू नायडू जो हिंदुस्तान को लीड करने का सपना देख रहे थे वह आज शाम को बतौर मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा गवर्नर को सौंपने वाले हैं। चुनाव जीतने के लिए उन्होंने तीन तीन उप मुख्यमंत्रियों का फार्मूला दिया था। यह फार्मूला भी फेल हो गया। वो सारे जितने नेता, जो भारत विरोधी मुहिम को लेकर इकट्ठे हुए थे धूल चाटने जा रहे हैं। 5:00 बजे के बाद वास्तविक रिजल्ट में भी ये लोग धूल चाटने लगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश की नीतियां सबका साथ-सबका विकास की नीतियों ने अपना रिजल्ट दिखा दिया है । महाराष्ट्र से कांग्रेस साफ, दिल्ली से साफ, राजस्थान से साफ, लगभग यही हाल महागठबंधन का हुआ है । 5:00 बजे के बाद वास्तविक रिजल्ट के साथ सामने आएंगे। एक बात क्लियर है कि मोदी ने सब पार्टियों और सब देश विरोधी नेताओं को धो डाला।