www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मुड़ी जी इस्तीफा दो: पंद्रह मिनट वालो को देश सोंप दो

टीआरपी घोटाले पर महा कटाक्ष!!

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:10 October 2020:

मुड़ी जी इस्तीफा दो…
पंद्रह मिनट वालो को देश सोंप दो…

जहां तक मेरी मोटी बुद्धि समझ पा रही है….

मुड़ी सरकार के दो कार्यकाल के एक मात्र महा घोटाले “टीआरपी” घोटाले में घटना कुछ इस तरह हुई….@BarcIndia ने वामपंथी मीडिया मुगल धुरंधर अरुण पूरी के “इंडिया टुडे” ग्रुप को टीआरपी घोटाले में दोषी पाया और उस पर पांच लाख रुपए का जुर्माना थोपा….!

अब देश में भारी फजीहत झेल रही महाराष्ट्र पुलिस के बंबई कमिश्नर परमबीर सिंह जी ने इस आधार पर की barc अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करता का लाभ लेते हुए ….

इंडिया टुडे की जगह अर्णब के रिपब्लिक को आरोपी बना कर शिगूफा छोड़ बचकानी हरकत कर दी…सत्य से वाकिफ देश ने रेला और अर्नब ने बिना छिला बांस के साथ अपना भरपूर आंनद उठाया…

प्रशासन के दबाव कहे या नैतिक शुचिता का आधार BARC ने स्पष्ट कर दिया रिपोर्ट में असली दोषी इंडिया टुडे ग्रुप है…!

बस…परम वीर की हेकड़ी निकल गई और आरोप लगाने के चोविस घंटे में ही थूका चाट लिया…पर जो ऐतिहासिक किरकिरी होनी थी वह अब हो चुकी है… विश्व प्रतिष्ठित बंबई पुलिस की प्रतिष्ठा को उद्या रायता परम ने अपनी घर की लौंडी समझ लिया….

सब पर इंडिया टुडे ग्रुप की बेशर्मी देखिए…. उलट Barc India आरोप लगाया, में दोषी हूं मुझे पेनाल्टी लगाई पर रिपोर्ट सार्वजनिक की में बार्क पर मानहानि केस करूंगा…?

भगवान मेरे प्रभु…. यह लोग इतनी हद दर्जे की बेशर्मी और कमीनापन लेकर खबर बाजार के मांधाता बने बैठे रहे बरसो से और हम मुंह फाड़ कर अंजना, राजदीप, बरखा, रवीश जेसे इनके तनख्वाह बंद श्री मुखों से सच सुनने की उम्मीद रखते है….?

बरसो तक मीठी मधुर आवाज़ और कुटिल मुस्कुराहट वाले चेहरे सने बरखा राजदीप के जूठ पचाते रहे पर सच की लिए इंसाफ के लिए अर्नब का चिल्लाना हमे कितना अखरने लगा कुछ ही दिनों के अंदर….?

अब तो सदमे लगना बंद हो गया है…बस खुश हूं की अति छद्म रूप से रचे इनके संगठित मायाजाल के बुर्ज के बुर्ज नित ध्वस्त हो रहे है…

शायद अब वह सुबह निकट हे…जिसका इंतजार रहा…वह सुबह अब आएगी…!!

(दीर्घ लिख पढ़ने के लिए साथ बने रहने के लिए धन्यवाद् मित्र…बस एक कमेंट करते चले…लाइक के साथ साथ…
थोड़ी रिच मिल जाएगी भाई की पोस्ट को)

सॉरी में अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए आपको मंथली 500 रुपए नहीं दे पाऊंगा पर….
😜😂

✍️सुरेश
साभार:सुरेश मिस्त्री-एफबी(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.